
मुंबई, 16 मार्च : भारत के बाजारों में तेजी जारी है l देश के शेयर मार्केट में बहार का दौर् जारी है l कल की मामूली गिरावट के बाद आज मार्केट में फिर से तेजी का रुख रहा l देश के शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 187.74 अंकों की तेजी के साथ 29,585.85 पर और निफ्टी 68.90 अंकों की मजबूती के साथ 9,153.70 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 84.72 अंकों की बढ़त के साथ 29,482.83 पर खुला और 187.74 अंक या 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 29,585.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29614.79 के ऊपरी और 29482.83 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे-अडानी पोर्ट्स (4.73 फीसदी), टाटा स्टील (4.30 फीसदी), बजाज ऑटो (2.31 फीसदी), एशियन पेंट (2.23 फीसदी) और इंफोसिस (1.62 फीसदी)।
वहीं, हीरोमोटोको (1.48 फीसदी), भारती एयरटेल (0.80 फीसदी), रिलायंस (0.54 फीसदी), कोल इंडिया (0.36 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.25 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.85 अंकों की बढ़त के साथ 9,129.65 पर खुला और 68.90 अंकों या 0.76 फीसदी की मजबूती के साथ 9,153.70 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे-धातु (2.84 फीसदी), बिजली (1.80 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.68 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.68 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं।
बीएसई के केवल एक सेक्टर दूरसंचार (0.04 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 211.76 अंकों की तेजी के साथ 13912.35 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 147.88 अंकों की तेजी के साथ 14006.40 पर बंद हुआ।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। बीएसई के कुल 1,798 शेयरों में तेजी रही और 1,031 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 182 शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।