breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

बड़ी खबर : PF पर घट सकता है ब्याज, EPFO को मिल सकती है राहत

interest-on-pf-will-be-reduced EPFO pensioners-will-get-big-relief-soon
 नयी दिल्ली, (समयधारा) : सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज  (CBDT ) की 5 मार्च को ब्याज दरों की समीक्षा के लिए अहम बैठक होने जा रही  है। 
सूत्रों की माने तो CBDT बैठक में  प्रोविडेंट फण्ड की ब्याज दरों पर फैसला लेने वाली है l 
CBDT का मानना है कि मौजूदा आर्थिक हालात में 8.65% रिटर्न देना मुश्किल है जिसके चलते ब्याज दर में 0.10% की कमी हो सकती है।
5 मार्च को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की दिल्ली में बैठक होने जा रही है जिसमें तय किया जायेगा कि,
वित्त वर्ष 2019-20 में PROVIDENT FUND पर मिलने वाले ब्याज में कितनी कटौती की जाए यानि PF ब्याज पर फैसला किया जायेगा। 
इतना ही नहीं बोर्ड निवेश से EPFO को मिले रिटर्न की भी समीक्षा करेगा।
ब्याज तय करते समय पुराने सरपल्स को ध्यान में रखा जाएगा। IL&FS की वजह से PF रिटर्न में कमी की संभावना है।
EPFO के पास इस समय 151 करोड़ रुपये की सरपल्स रकम मौजूद है। EPFO पेंशनर्स को जल्द राहत मिलने वाली है। 
सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक एडवांस पेंशन अमाउंट लेने वाले पेंशनर्स को फिर से पेंशन की पूरी रकम मिल सकती है।
EPFO पेंशनर्स के तहत पेंशन की एडवांस रकम लेने वालों को फायदा मिलेगा।
सूत्रों के मुताबिक EPS यानि एम्पलॉय पेंशन स्कीम में बदलाव से जुड़ा नोटिफिकेशन आज जारी होगा।
पेंशन निकालने का तरीका फिर से लागू होगा। पेंशनधारक अगले 10 साल के लिए एडवांस पेंशन ले पाएंगे।
मासिक पेंशन का 40% 10 साल के लिए एडवांस में ले पाएंगे जबकि 5 साल में ब्याज की रकम को EPFO चुकाएगी।
interest-on-pf-will-be-reduced EPFO pensioners-will-get-big-relief-soon

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button