कोरोना वायरस गई नौकरी, Don’t Worry..! घर बैठे मिलेगी 50 फीसदी सैलरी
सरकार ने अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana ) को 30 जून 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है.
job-lost-due-to-corona-virus 50 percent-salary-will-be-given
नई दिल्ली (समयधारा) : विश्व ही नहीं भारत में कोरोना का असर गहराता जा रहा है l
हम कोरोना संक्रमित देशों में अमेरिका के बाद दूसरें स्थान पर है l इस दौरान लाखों-करोड़ों लोगों ने अपनी नौकरी गवाई है l
भारत में भी कई करोड़ लोग अपनी नौकरी से हाथ धो बैठे है l कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है।
कुछ जगह कर्मचारियों की सैलरी में कटौती कर दी गई है। ऐसे में सरकार ने रोजगार गंवाने वाले श्रमिकों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है।
सरकार ने अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana ) को 30 जून 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है।
31 दिसंबर के बाद 1 जनवरी 2021 से 30 जून 2021 तक यह योजना पात्र कर्मचारियों को मुहैया कराई जाएगी।
अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना ESIC चला रही है। इसके तहत महामारी के दौरान 3 महीने तक औसत सैलरी का 50 फीसदी क्लेम मिलता है।
हालांकि पहले इसकी लिमिट 25 फीसदी थी। इससे ESIC सदस्य कर्मचारियों को करीब 50 फीसदी unemployment benefit मिलेगा।
इस फैसले से करीब 40 लाख वर्कर्स को फायदा होगा। यह योजना 1 जुलाई 2018 से लागू है।
इस योजना को 2 साल के लिए पायलट आधार पर लागू किया गया था। बाद में इसमें ढील दी गई।
अटल योजना के तहत कवर व्यक्ति को अपनी बेरोजगारी से ठीक पहले कम से कम 2 साल बीमायोग्य रोजगार में होना जरूरी है।
इसमें 24 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक बेरोजगारी भत्ता दोगुना कर दिया गया है। यानी 25 से 50 फीसदी बढ़ा दियाा गया है।
बेरोजगारी की तारीख के 30 दिन बाद क्लेम किया जाएगा।
योजना के तहत क्लेम एप्लीकेशन मिलने के 15 दिन के भीतर अकाउंट में पैसे भेज दिए जाएंगे। जिसमें 3 महीने की औसत सैलरी का 50 फीसदी क्लेम मिलेगा।
job-lost-due-to-corona-virus 50 percent-salary-will-be-given