![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
कर्नाटक चुनाव 2018 : 72.13 प्रतिशत रिकॉर्डतोड़ वोटिंग
बेंगलुरू, 13 मई : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 5.06 करोड़ से अधिक मतदाताओं में से रिकॉर्ड 72.13 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) संजीव कुमार ने रविवार को एक बयान में कहा, “222 विधानसभा क्षेत्र में मतदान का अंतिम आंकड़ा 72.13 प्रतिशत है। इनमें 36 सीटें अनुसूचित जाति एवं 15 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।”
बेंगलुरू की राज राजेश्वरी नगर सीट के लिए मतदान स्थगित कर दिया गया, जो अब 28 मई को होगा, जबकि जयनगर सीट का चुनाव रद्द कर दिया गया, क्योंकि भाजपा उम्मीदवार और विधायक बी.एन. विजय कुमार का चार मई को निधन हो गया था।
कुमार ने कहा, “सर्वाधिक 89.97 प्रतिशत मतदान बेंगलुरू ग्रामीण जिले के होसाकोट में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम 48.03 प्रतिशत मतदान बेंगलुरू शहरी में दसाराहल्ली में दर्ज किया गया।”
इसके अलावा कोलार जिले के श्रीनिवासपुर (88.40), चिकबल्लापुर (87.86), चामराजनगर के गुंडलूपेट (87.50), और हासन के आकुल (87.32) में भी मतदान का प्रतिशत ऊंचा रहा।
जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा, उनमें बेंगलुरू का सी.वी. रमन नगर (48.98), बेंगलुरू दक्षिण का बीटीएम लेआउट (50.09), बेंगलुरू उत्तर का सर्वागनगर (51.19) और बेंगलुरू दक्षिण का बोमनहल्ली (52) शामिल हैं।
मतगणना 15 मई को होगी, जबकि राज राजेश्वरी नगर में मतगणना 31 मई को होगी।
बेंगलुरू उत्तर के हेब्बल विधानसभा क्षेत्र के लोट्टेगोल्लाहल्ली मतदान केंद्र पर एक ईवीएम में खराबी के कारण यहां सोमवार को दोबारा मतदान कराया जाएगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा।
–आईएएनएस