कोरोना इफ़ेक्ट : क्या आपने की है इमरजेंसी फंडिंग की प्लानिंग.? नहीं तो जरुर पढ़े
कोरोना का असर सबसे ज्यादा आम आदमी के जेब पर हुआ है. कैसे अपनी फटी जेब(आर्थिक हालात) की मजबूत सिलाई करें
know-how-you-can-save-your-finances Emergency-fund-planning Investment
नई दिल्ली, (समयधारा) : विदेश ही नहीं देश भर में कोरोना वायरस ने अपने पैर फैला लिए है l
ऐसे में सभी तरफ लॉकडाउन की स्थिति हो गयी है l देश में 40 दिनों का लॉक डाउन जारी है l
कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकल सकता ना ही कमा-धमा सकता है l
ऐसे में सबसे बड़ी किल्लत घर की आर्थिक परिस्थिति को लेकर है , आर्थिक हालात काफी ख़राब चल रही है l मुसीबतें बोलकर नहीं आती l
आज के ये हालात काफी लोगों के लिए बड़े मुश्किल वालें है l कोरोना का सबसे ज्यादा असर मध्यम वर्ग (MIDDLE CLASS) पर हुआ है l
क्यों..? मध्यम वर्ग पर ही इसका असर ज्यादा हुआ है l निचले वर्ग या उच्च वर्ग पर क्यों नहीं …?
तो दोस्तों उच्च वर्ग के पास इतना पैसा है कि वो इस महामारी से लड़कर अपने आप को संभाल लेंगे और
वही निचले वर्ग को असर तो होगा पर वह भी इस स्थिति को पार कर लेगा क्योंकि वह ऐसी स्थितियों से आये दिन एक दो हाथ करता रहता है l
know-how-you-can-save-your-finances Emergency-fund-planning Investment
पर मध्यम वर्ग इस त्रासदी से सबसे ज्यादा लड़ रहा है l उसके पास खोने को बहुत कुछ है l हम इन सब बातों में न जाकर मुद्दे की बात करते है l
कोरोना वायरस की वजह से जिन भी लोगों की जेब पर गहरा असर पड़ा है वह इन आसान और मजबूत आईडिया से अपने जेब की सिलाई कर सकते है l
इसका मतलब यह है की आप भविष्य में कुछ आसान से उपायों को अपनाकर इस तरह की आपदाओं में अपनी जेब को संतुलित रख सकते हैl
- इमरजेंसी फाइनेंसियल प्लानिंग या फंड
- इंश्योरेंस
- लोन और क्रेडिट कार्ड का ध्यान रखें
- निवेश का प्लान बनायें
know-how-you-can-save-your-finances Emergency-fund-planning Investment
इमरजेंसी फाइनेंसियल प्लानिंग या फंड: याद रखियें मुसीबतें बोलकर नहीं आती l इमरजेंसी में ही एम्बुलेंस को बुलाया जाता है l
अगर आपने सही समय पर सही कदम उठाते हुए एक इमरजेंसी फाइनेंसियल प्लानिंग या फंड बनाकर रखा है तो,
कोरोना वायरस जैसे महामारी में या अन्य कोई भी आपदा में यह आपका इमरजेंसी डॉक्टर-एम्बुलेंस बनकर आपकी आर्थिक मोर्चे पर रक्षा करेगा l
यह फंड कैसे बनाना है और कितना बनाना है यह आपके और आपके परिवार के लोगों पर निर्भर होता है l जैसे की अगर आप सिर्फ दो लोग है तो उस हिसाब से आपका इमरजेंसी फंड दो लोगों के लिए बनायें अगर 4 या 6 लोग है तो आपको थोड़ा ज्यादा और मजबूत इमरजेंसी प्लान या फंड बनाना होगा l
यह फंड बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है l
know-how-you-can-save-your-finances Emergency-fund-planning Investment
- EMI, बीमा प्रीमियम और मंथली SIP सहित आपके सभी जरूरी मंथली खर्च कम से कम 6 महीने तक चल सके।
- आपात स्थिति जैसे कि नौकरी छूटना, बीमारी, वेतन में देरी को ध्यान में रखकर l
- अपनी आय का कम से कम 10 से 30 फीसदी तक आपको इस फंड में डालना जरुरी है l याद रखियें जितना ज्यादा बचायेंगे उतना सुखी जीवन पायेंगे l
- पैसे को आप ज़्यादा ब्याज़ देने वाले बचत खातों और छोटी अवधि के निवेश विकल्पों में रखे l जहाँ इमरजेंसी के वक्त आप आसानी से यह फंड निकाल सकें l
- अपनी फिजूलखर्ची पर तुरंत रोक लगायें l
इन उपायों को अपनाकर आप न सिर्फ अपने इमरजेंसी प्लान/फंड को एक बेहतरीन जीवन देंगे l बल्कि आप अपने और अपने परिवार के लिए एक बहुत ही अच्छे डॉक्टर साबित होंगे l (याद रखियें लालच में कभी न आयें/ जालसाजों से सावधान रहें)
know-how-you-can-save-your-finances Emergency-fund-planning Investment
इंश्योरेंस और म्यूच्यूअल फंड : दोस्तों इंश्योरेंस या म्यूच्यूअल फंड लाइफ को काफी सिक्योरिटी देता है l
और किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में हेल्थ बीमा सबसे ज्यादा जरूरी है। अपने और अपने परिवार का सही इंश्योरेंस आपकी इमरजेंसी के वक्त आपका सबसे अच्छा साथी होता है l हेल्थ इंश्योरेंस से लेकर लाइफ इंश्योरेंस वही मंथली या इयरली रिटर्न वाले इंश्योरेंस प्लान पर भी आप अपना ध्यान लगा सकते है l याद रखियें आपके और आपके परिवार के लिए कौनसा इंश्योरेंस सही है यह सिर्फ आप ही तय कर सकते है l कम प्रीमियम के चक्कर न फसें सही जगह अपने पैसों को लगाएं l वो सुरक्षित भी रहें और आपको सुरक्षा भी दें l ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड से दूर रहें l अगर सही जानकारी नहीं है तो किसी एक्सपर्ट से सलाह ले बेशक वह चार्ज लेगा पर वह आपकी मेहनत से कमायें गए पैसों को कई खतरों से बचाएगा l
क्या आपने भी शेयर मार्केट या म्यूच्यूअल फंड में किया है निवेश.? तो जरुर पढ़े यह खबर
लोन और क्रेडिट कार्ड का ध्यान रखें : लोन और क्रेडिट कार्ड आपके लिए भले ही जीवन देने वाले हो पर यह आपके लिए अनजाना ख़तरा भी है l इसलिए हो सके तो लोन न लें और क्रेडिट कार्ड तो भूलकर भी न लें l पर अगर आप को लोन या क्रेडिट कार्ड लेना जरुरी है तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें l
know-how-you-can-save-your-finances Emergency-fund-planning Investment
- तय समय पर EMI और क्रडिट कार्ड के भुगतान करें l ऐसा करने से आप किसी भी पेनल्टी से तो बचेंगे ही और तो और आप का क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होगा l जो भविष्य में आपको काफी काम आयेगा l
- RBI के 3 महीनों का लोन मोराटोरियम पीरियड घोषित करने के बावजूद, मौजूदा कर्ज़दारों को अपना लोन भुगतान जारी रखने के लिए अपनी पूरी कोशिश करनी चाहिए। केवल उन ही लोगों को मोराटोरियम चुनना चाहिए जिनकी आर्थिक स्तिथि पर लॉकडाउन का गहरा प्रभाव पड़ा हैl क्योंकि इस दौरान आपकी बकाया लोन राशि पर ब्याज़ लगता रहेगा जिसे आपको मोराटोरियम पीरियड ख़त्म हो जाने के बाद चुकाना होगा। इस से कुल ब्याज़ भुगतान बढ़ जाएगा।
- क्रेडिट कार्ड धारकों को अपने बिल पर उच्च ब्याज दर के कारण मोराटोरियम पीरियड को नहीं चुनना चाहिए। क्रेडिट कार्ड की पेनल्टी 23% से 49.36% प्रतिवर्ष हो सकती हैं।
- लोन के लिए मोराटोरियम चुनने के बजाए अपने अपने बकाया बिल को EMI में बदलकर उसका छोटी किश्तों में भुगतान करें। बकाया बिल को EMI में कराने का शुल्क बिल पर लगने वाले ब्याज़ से बहुत कम है और इसकी भुगतान अवधि 5 वर्षों तक बढ़ाई जा सकती है।
- याद रखियें कोई भी बैंक या फाइनेंसियल कंपनी आपको पैसा देकर अपना नुकसान नहीं करेगी l इसलिए जब भी आपको कुछ भी खरीदना है या लेना है तो लोन या क्रेडिट कार्ड लेने से बचें l आज का बचाव भविष्य का फायदा बनकर उभरेगा l
know-how-you-can-save-your-finances Emergency-fund-planning Investment
निवेश का प्लान बनायें : आप यह मत भूलें की आपका सही निवेश ही आपकी इमरजेंसी में आपका सच्चा साथी बनकर उभरेगा l अगर आपने सही समय सही जगह सही निवेश किया तो आप ने अपने लिए एक ऐसा कुआं खोद दिया है जो आपको बरसों तक पानी देगा l पर अगर आपने गलत जगह निवेश किया है तो आप कितनी भी जमीन खोद ले आपको पानी नहीं मिलेगा और आपकी सारी मेहनत व्यर्थ चली जायेगी l
निवेश करते समय आप इन बातों का ध्यान रखें l
- निवेश का सही समय आपकी जेब और आपके रिसर्च पर निर्भर करता है l कहाँ पैसा लगाना है l कितना लगाना हैl यह आप की विवेकशीलता नॉलेज आपकी आमदनी पर निर्भर करता है l
- शोर्ट टर्म में लगायें या लॉन्ग टर्म में सभी कुछ आप पर निर्भर करता है इसलिए आप हमारी इन पोस्ट को पढ़कर भी अधिक जानकारी ले सकते है l
know-how-you-can-save-your-finances Emergency-fund-planning Investment
शेयर बाजार में Short Term के लिए पैसा लगना है..? तो जरुर पढ़े यह खबर
क्या आपने भी मीडियम टर्म में किया है निवेश.? तो जरुर पढ़े यह खबर
अगर लॉन्ग टर्म (Long Term) में आपने किया है निवेश तो संभले..? जरुर पढ़े यह खबर
कोरोना महामारी को ध्यान में रखतें हुआ एक लम्बे समय में अच्छे रिटर्न को ध्यान में रखते हुए, निवेशकों को इस अवसर का उपयोग करते हुए नीति बनाकर मिश्रित रूप से निवेश करना चाहिए।
इन 5 Tips को अपना कर आप बन जायेंगे मालामाल
- निवेशकों को फिक्स्ड इनकम विकल्पों से अपना पैसा निकालकर इक्विटी में निवेश करने पर विचार करना चाहिए। ऐसा करने से आप कम पैसों पर अधिक यूनिट खरीद सकते हैं और उनकी औसत निवेश लागत को कम कर सकते हैं। जब भी बाज़ार में फिर से तेज़ी आएगी तो अपने किये हुए निवेश से आप अपने कई आर्थिक लक्ष्यों को पूरा कर सकेंगे।
know-how-you-can-save-your-finances Emergency-fund-planning Investment
- अपने निवेश को बेहतर बनाने के लिए आप एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले यह जरुरी क्यों है बेहद ही आसान सा जवाब है l अगर घर के किचन में आपकी माँ या बीवी खाना बना रही है तो खाना की चींजे कहा-क्या रखी है वो उन्हें आपसे बेहतर पता है l अगर आप एक दिन जाकर बिना उनकी सलाह लिए खाना बनाने की कोशिश करेंगे तो न सिर्फ खाना ख़राब भी बन सकता है बल्कि काफी देर भी लगेगी l याद रखियें एक्सपर्ट मार्केट में जो बेहतर इन्वेस्टमेंट रिटर्न दे सकते है उनके बारें में जानते है l वह रिसर्च करते है l उन्हें पता है कि कहाँ पैसा लगाने से आपको ज्यादा फायदा होगा l अगर आप खुद ही बिना जानकारी के निवेश करेंगे तो आपको नुक्सान उठाना होगाl बाद में यह हालात न हो जाएँ की “नाच न आयें तो आँगन टेढ़ा” इसका मतलब यह है कि बिना जानकारी के निवेश करने पर आप को अगर नुकसान हो जाता है तो आप कहेंगे की मार्केट में गिरावट आई है इसलिए नुकसान हुआ है l
know-how-you-can-save-your-finances Emergency-fund-planning Investment
याद रखियें मुसीबतें आफत बोलकर नहीं आती l अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें l