जल्दी करें! 31 मार्च के बाद बिना आधार सेविंग अकाउंट चलाना होगा मुश्किल

Share

लखनऊ, 17 मार्च: जिन बचत खातों में आधार कार्ड संख्या एवं मोबाइल नंबर दर्ज नहीं हैं, उन खाताधारकों को 31 मार्च के बाद खाता संचालित करने में असुविधा हो सकती है। 

अग्रणी जिला प्रबंधक ए.के. शर्मा ने बताया कि भारत सरकार वित्तीय सेवाएं विभाग (डीएफएस) के निदेर्शानुसार समस्त बैंक खाताधारकों को सूचित किया है कि 31 मार्च तक अपने बचत खातों में आधार कार्ड संख्या एवं मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज करा लें। 

यदि 31 मार्च, 2017 तक आप अपने बचत खाते में आधार कार्ड संख्या एवं मोबाइल नंबर दर्ज नहीं कराते हैं तो आपको खाता संचालित करने में असुविधा हो सकती है। यह आपके खातों की सुरक्षा के हित में है।

–आईएएनएस

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।