breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

Highlights IndvsAus 3rd Test 2nd Day-बुमराह के पंजे के बीच ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत Aus-405/7

ऑस्ट्रेलिया की और से स्मिथ(101)-हेड(152) ने शतक लगाया, वही भारत की और से एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए.

Highlights AUSvsIND 3rd Test 2nd Day Stumps Australia 405 For 7 Bumrah 5 Wickets Smith Travish Century 

गाबा (समयधारा) : भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरें दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बना लिए है l

ऑस्ट्रेलिया की और से स्मिथ (Steven Smith-101) और हेड (Travish Head152) ने शतक लगाया l वही भारत की और से एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए है l 

Live AUSvsIND 3rd Test 2nd Day- ऑस्ट्रेलिया की सधी शुरुआत AUS-158/3

इससे पहले,

Live AUSvsIND 3rd Test 2nd Day- ऑस्ट्रेलिया की सधी शुरुआत AUS-158/3 l

गाबा टेस्ट के दूसरें दिन भारत ने शुरुआत तो अच्छी की पर ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए तीसरे विकेट गिरने के बाद पारी को संभाल लिया l

भारत की और से दो विकेट जसप्रीत बुमराह ने तो वही एक विकेट नितीश रेड्डी ने लिया l  

Live AUSvsIND 3rd Test- बारिश ने पहले दिन का खेल किया खत्म, AUS-28/0

इससे पहले, 

तीसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन बारिश ने खलल डाल दिया l

खबर लिखे जाने तक पहले दिन का खेल बारिश के कारण रुका हुआ है, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभी तक 28 रन बना लिए है l  

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रुका हुआ है, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभी तक 28 रन बना लिए है l 

Highlights AUSvsIND 3rd Test 2nd Day Stumps Australia 405 For 7 Bumrah 5 Wickets Smith Travish Century 

मौजूदा सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है, ऐसे में तीसरा टेस्ट जीतने वाली टीम सीरीज जीत की अपनी संभावनाओं को पुख्ता कर सकती है। मैच में टॉस जीतकर भारत ने बॉलिंग का फैसला किया है।

BiggBoss18 Weekend Ka Vaar: इस बार Shocking Eviction..? घर से यह सदस्य हुआ बेघर, फेन हुए गुस्सा कहा बिग बॉस है फिक्स,

ब्रिस्बेन का गाबा मैदान ऑस्ट्रेलिया के लिए 32 वर्षों तक अभेद्य किला बना हुआ था।

साल 1988 के बाद से दुनिया की कोई भी क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन में टेस्ट मैच में शिकस्त नहीं दे पाई थी।

Highlights AUSvsIND 3rd Test 2nd Day Stumps Australia 405 For 7 Bumrah 5 Wickets Smith Travish Century 

भारतीय टीम ने 2020-21 के दौरे पर कंगारुओं के इस गढ़ को ढहाते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की।

उसके बाद तो ऐसा हुआ कि अपेक्षाकृत कमतर आंकी जाने वाली वेस्टइंडीज की टीम भी गाबा में टेस्ट जीतने में सफल रही।

मतलब यह कि पिछले 32 वर्षों में जो नहीं हुआ था वह तीन साल में दो बार दोहराया गया। इसका श्रेय भारतीय टीम को जाता है।

आज जब भारतीय टीम एक बार फिर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट में मैदान पर उतरी है तो उसे पिछले पिंक टेस्ट की अपनी हार को भूलते हुए पिछली सीरीज में गाबा में अपने शौर्य को याद करने की जरूरत है। 

Allu Arjun को मिली जमानत, मृतक का पति केस वापस लेने को तैयार

भारत प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button