Live Score KKRvsRR : राजस्थान को कोलकाता ने दी 37 रन से करारी मात
IPL 2020 : कोलकता-174/6, राजस्थान-137/9, मैन ऑफ़ द मैच-शिवम् मवी (SHIVAM MAVI)
live-score-kolkata-knight-riders-beat-rajasthan-royal-by-37-run-man-of-the-match-shivam-mavi
दुबई (समयधारा) : आईपीएल 2020 (IPL 13) के 12वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल (RR) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ l
जिसमें राजस्थान को कोलकाता ने 37 रन से करारी मात दे दी l
राजस्थान रॉयल ने टॉस जीत पहले KKR को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया l
कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 174 रन का स्कोर खडा किया l अब राजस्थान को मैच जितने के लिए 175 रन बनाने थे l
राजस्थान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी, राजस्थान का पहला विकेट सिर्फ 15 रन के स्कोर पर आउट हो गया l
इसके बाद RR का कोई भी बल्लेबाज इस बार क्रीज पर टिक नहीं पाया l राजस्थान के विकेट निरंतर अंतराल पर गिरते रहे l
स्मिथ (3) सैमसन (8) उथप्पा (2) बटलर (21) आदि के विकेट गिरते रहे और अंत में राजस्थान की पूरी टीम सिर्फ रन ही बना सकी l
कोलकाता ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मैच को अपनी झोली में डाल दिया l
कोलकाता की और से शिवम् मवी, कमलेश और चक्रवर्ति ने 2-2 विकेट चटकाए l वही सुनील नरेन ,कमिंस, कुलदीप यादव को 1-1 विकेट हाथ लगा l
इससे पहले कोलकाता की टीम बल्लेबाजी करने उतरी
कोलकता की और से शुभमन गिल ने एक बार फिर उम्दा बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया l उन्होंने टीम की और से सर्वाधिक 47 रन बनायें l
वही, मॉर्गन (34), नितीश राणा (22), रसेल (24) ने टीम के स्कोर में छोटा पर महत्वपूर्ण योगदान दिया l
live-score-kolkata-knight-riders-beat-rajasthan-royal-by-37-run-man-of-the-match-shivam-mavi