Live Score : अलजारी की जादुई गेंदबाजी(3.4-1-12-6) से MI ने SRH को 40 रनों से हराया
IPL के इतिहास में सबसे अच्छी गेंदबाजी अपने डेब्यू मैच में करनेवाले अलजारी जोसफ बने मैन ऑफ द मैच

हैदराबाद,6 अप्रैल(समयधारा), Live Score : अलजारी की जादुई गेंदबाजी(3.4-1-12-6) से MI ने SRH को 40 रनों से हराया l
वेस्टइंडीज के खिलाडियों ने एक तरह से आईपीएल 12 पर अपना कब्जा जमा रखा है l
एक तरफ रसेल के 6,6,6,6,6, तो दूसरी तरफ अलजारी के W,W,W,W,W l क्या कहा जाएँ इनके बारे में l
सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) बनाम मुंबई इंडियंस(MI) लाइव क्रिकेट स्कोर
वार्नर-बेहरनड्रॉर्फ दोनों ओपनर सहित SRH के 5 बल्लेबाज आउट-73/5 (13.00)
मुंबई इंडियंस(MI) के 136 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के दोनों ओपनर पेवेलियन लौट चूके l
वार्नर 15 रन बनाकर और बेहरनड्रॉर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए l
वह विजय शंकर 5 रन बनाकर आउट हो गए l
इस तरह हैदराबाद ने अपने तीन विकेट सिर्फ 42 रनों में खो दिए l
इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बैटिंग का न्योता दिया है।
मुंबई इंडियंस ने गिरते-पड़ते पोलार्ड के शानदार 46 रन 4 छक्कों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 136 रन बनायें l
पोलार्ड के अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने टीक नहीं सके l
अपने होम ग्राउंड का भरपूर फायदा उठाते हुए हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को बांध कर रखा
और उन्हें खुलकर खेलने का मौक़ा नहीं दिया l कप्तान रोहित शर्मा आज अलग ही नजर आयें l
हार्दिक पांड्या ने थोड़ा खुलकर खेलने की कोशिश की पर वह राशिद खान की एक बेहतरीन गेंद पर सीमा रेखा पर कैच आउट हो गए l