breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

Live Score-Women 1st T20 : मिताली राज फिर ड्राप, भारत ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी – NZW 40/1 (6.0)

वेलिंग्टन, 6 फरवरी, Women 1st T20 : मिताली राज फिर ड्राप, भारत ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी – NZW 40/1 (6.0) l  

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। 

भारतीय टीम इस मैच में वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज करने के बाद आ रही है।

उसकी कोशिश टी-20 सीरीज में भी कब्जा जमाने की होगी। 

वहीं किवी टीम टी-20 सीरीज में वनडे की हार का बदला लेना चाहेगी।

भारत ने इस मैच में वनडे टीम की कप्तान मिताली राज को अंतिम एकादश में नहीं चुना है। 

टीमें

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रिया पूनिया, जेम्मिाह रोड्रिगेज, डायलान हेमलता, दीप्ति शर्मा,

अनुजा पाटिल, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरूंधती रेड्डी, राधा यादव, पूनम यादव।

न्यूजीलैंड : एमी सैटर्थवेट (कप्तान), सूजी बेट्स, सोफी डेविने, केटलिन गुरी, कैटी माíटन (विकेटकीपर),

फ्रांसेस मैक्के, लेघ कास्पेरक, हनाह रोवे, एमेलिया केर, ली ताहूहू, रोजमैरी माइर। 

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button