![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
Loksabha chunav 2019 : Tejashwi Yadav released manifesto of RJD
बिहार, 8 अप्रैल : लोकसभा चुनाव 2019 में विभिन्न पार्टियों के घोषणा पत्र जारी हुए है और होंगे भी l
इसी कड़ी में लालू की राष्ट्रिय जनता दल यानि आर जे डी(RJD) का घोषणापत्र तेजस्वी यादव ने जारी किया l
RJD के घोषणापत्र की मुख्य बातें l
- खाली पड़े सरकारी पदों को भरा जाएगा l
- बिहार में पलायन रोकने के विशेष प्रवाधान l
- प्रोमोशन में आरक्षण लागू करेंगे l
- कांग्रेस की न्याय योजना का समर्थन l
- मंडन कमीशन के अनुसार आरक्षण देंगे l
- पिछड़ों दलितों को आबादी के हिसाब से आरक्षण l
- ताड़ी खरीदना बेचना गैरक़ानूनी नहीं होगा l
- 2021 में जातीय जनगणना करवाएंगे l
- प्रवासी बिहारियों को विशेष व्यवस्था की जायेगी l
- हर किसी को सम्मान से जीने का हक़ मिलेगा l
- हर मुख्य शहर में हेल्पलाइन नंबर होगा l
- रोजगार के लिए एक्शन प्लान बनायेंगे l
घोषणापत्र जारी करने के बाद तेजस्वी यादव का एक ट्वीट भी आया l जो मेरे और मेरे परिवार के बीच में आयेगा उसका सर्वनाश निश्चित l
तो आज RJD ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया l इस घोषणा पत्र में सभी वर्गों-जातियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है ऐसा कहना है तेजस्वी यादव का l