breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

पश्चिम बंगाल में दीदी की नैया डूब चूकी है, दीदी विकास की स्पीड ब्रेकर – मोदी

पश्चिम बंगाल, 3 अप्रैल : पश्चिम बंगाल में विजय संकल्प रैली में जन समूह को संभोधित करते हुए उन्होंने ममता बनर्जी पर तीखे प्रहार किये l

उन्होंने कहा कि इतने विशाल जनसमूहों को देख मुझे पक्का यकीन है कि दीदी की नैया डूब गयी है l

पश्चिम बंगाल में दीदी की नैया डूब चूकी है l दीदी पश्चिम बंगाल के विकास की स्पीड ब्रेकर है l

उन्होंने कहा कि  कांग्रेस-लेफ्ट-टीएमसी सभी एक ही जैसे l   स्पीड ब्रेकर दीदी ने केंद्र की योजनायें रोकी l

गरीबो की भलाई योजना पर दीदी ने  रोक लगायी l जनता की चेतावानि दीदी तक पहुँच चुकी ई lहमारे जबानो ने आतंकियों को घुस कर मारा l 

आतंकियों के मारे जाने पर   महामिलावटी   रोये l महामिलावटी रोकर पाकिस्तान में हीरो बन गए l

गरीबी ख़त्म तो दीदी की राजनीति ख़त्म l स्पीड ब्रेकर दीदी जब तक नहीं हटेंगी बंगाल का विकास नहीं होगा l

आपका वोट सुरक्षाबलों के सम्मान के लिए भी l प्रधानमंत्री मोदी ने चुन-चुनकर विपक्ष पर हमला किया l

मोदी ने देश को बचाने व विकास की नई राह पर ले जाने के लिए एक बार फिर बीजेपी को वोट देने की अपील की l

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button