शायरी : मोहब्बत उसी को आज़माती है जो हर मोड़ पर चलना जानता है….
कुछ "पाकर" तो हर कोई मुस्कुराता है, मोहब्बत शायद उनकी ही होती है, जो बहुत कुछ "खोकर" भी मुस्कुराना जानता है..

love-shayari-shayari-in-hindi-mohabbat-shayari-valentineday shayari
मोहब्बत उसी को आज़माती है
जो हर मोड़ पर चलना जानता है….!!
कुछ “पाकर” तो हर कोई मुस्कुराता है,
मोहब्बत शायद उनकी ही होती है,
जो बहुत कुछ “खोकर” भी मुस्कुराना जानता है..
– – – – – – – – – — – – – — – —
आस एक झूठी ही दे जाओ कि बहला सकूँ उसे….
आँगन में शाम तो आयेगी तेरे जाने के बाद भी..!!
— – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –
(इनपुट सोशल मीडिया से)
दिलवालों की शायरी : नजरअंदाजी शौक बडा़ था उनको हमने भी तोहफे में उनको..
मोहब्बत शायरी : ऐ मोहब्बत… तुम्हारे मुस्कुराने का असर मेरी सेहत
जिंदगी-शायरी : मिलो किसी से ऐसे कि ज़िन्दगी भर की पहचान बन जाये…..
शायरी : कल शीशा था, सब देख-देख कर जाते थे….
मोहब्बत-शायरी : कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको….
love-shayari-shayari-in-hindi-mohabbat-shayari-valentineday shayari