![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
Maharashtra Congress Politics News-Updates-in-hindi
महाराष्ट्र,(समयधारा) : महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के राज में अभी तक सब कुछ सही चल रहा था l
पर तीन दलों की खिचड़ी सरकार के एक दल मतलब की कांग्रेस में आंतरिक कलह खुलकर सामने आने लगे है l
पहले कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने अपनी अनदेखि को लेकर मल्लिकार्जुन खड्गे से मुलाक़ात की l
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कांग्रेस विधायकों द्वार खुलकर असंतोष दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। पार्टी में कलह की स्थिति बन गई है।
पुणे के विधायक संग्राम थोपटे ने मंत्री पद नहीं मिलने के कारण उनके समर्थकों ने कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ कीl
थोपटे ही नहीं, पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति शिंदे को भी मंत्रिमंडल से बाहर रखा गया।
सुशील कुमार शिंदे, पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण जैसे सीनियर कांग्रेस लीडर मंत्री पद के बंटवारे में,
अपनी अनदेखी को लेकर नाराजगी जाहिर करने के लिए सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं।
Maharashtra Congress Politics News-Updates-in-hindi
वहीं, मंत्री पद पाए कांग्रेस नेताओं में भी अपने कैबिनेट पोर्टफोलियों को लेकर नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं।
मलाईदार पोर्टफोलियो न मिलने की वजह से कांग्रेस में कई नेताओं में असंतोष जारी है l
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्व मंत्रालय को लेकर कांग्रेस-एनसीपी आमने-सामने हैं।
इसे लेकर दोनों दलों के नेताओं ने सीएम उद्धव ठाकरे से संपर्क साधने की कोशिश की है, और अपील की है कि,
पार्टी के बड़े नेताओं को उनके कद के मुताबिक मंत्री पद आवंटित किए जाएं।
इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस के मंत्रियों ने मल्लिकार्जुन खड़गे, के.सी. वेणुगोपाल और पार्टी सचिव आशीष दुआ के साथ,
सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की और स्पष्ट रूप से असंतोष के बारे में बात की।
बाला साहेब थोराट और अशोक चव्हाण सहित वरिष्ठ मंत्रियों ने भी शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की।
इस पर जब बला साहेब थोराट से बात की गयी तो उन्होंने कहा की पार्टी में सबकुछ सही चल रहा है l मैंने थोपटे से बाद की सब कुछ सही है l
पर सूत्रों की माने तो कांग्रेस पार्टी में कही कर्नाटक वाले हालात न हो जाएँ l
Maharashtra Congress Politics News-Updates-in-hindi