breaking_newsदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

ब्रेकिंग : अभिनंदन का हार्दिक अभिनंदन करने कई लोग वाघा पर मौजूद-भारत को सौपा गया वीर (9.15pm)

Many people present on Wagah to congratulate Abhinandan pakistan assigned Abhinandan to India 

अटारी (पंजाब), 1 मार्च : अभिनंदन का हार्दिक अभिनंदन करने कई लोग वाघा पर मौजूद-भारत को सौपा गया वीर  l 

भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को शुक्रवार शाम पाकिस्तानी वाघा सीमा पर

भारतीय उच्चायुक्त के अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया। भारतीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

 भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान शुक्रवार शाम लाहौर से पाकिस्तान की तरफ वाघा सीमा पर पहुंच गए।

पाकिस्तान यहां से उन्हें भारत को सुपुर्द करेगा। सूत्रों ने बताया कि अभिनंदन के साथ इस्लामाबाद में स्थित

भारतीय उच्चायोग के अधिकारी भी हैं। वे वाघा में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भारत में प्रवेश करेंगे।

भारतीय वायुसेना के पायलट को पाकिस्तान में 27 फरवरी को तब हिरासत में ले लिया गया था,

जब उनका मिग-21 बिसन लड़ाकू विमान नियंत्रण रेखा के निकट

पाकिस्तानी वायुसेना के विमान के हमले से दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था। 

यहां पायलट अभिनंदन वर्थमान का स्वागत करने के लिए अटारी संयुक्त जांच चौकी (जेसीपी) पर शुक्रवार को भारी संख्या में लोग जुटे हैं।

अभिनंदन को आज(शुक्रवार को) पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा रिहा किए जाने की संभावना है। 

Many people present on Wagah to congratulate Abhinandan pakistan assigned Abhinandan to India 

इससे पहले,

अटारी में लोगों का सुबह छह बजे से ही पहुंचना शुरू हो गया और सुबह नौ बजे तक लोगों का हुजूम उमड़ आया। 

अपने दोस्तों के साथ यहां पहुंचे अमृसतसर के रहने वाले जितेंद्र ने कहा, “हम यहां अपने देश के नायक की घर वापसी पर

उसका स्वागत करने के लिए आए हैं। हम उसका भव्य स्वागत करेंगे।

उसने हवाई लड़ाई में बहुत बहादुरी दिखाई और पाकिस्तानियों के कब्जे में होने के बाद भी दिलेरी दिखाई।” 

अभिनंदन के माता-पिता, एयर मार्शल एस. वर्थमान (सेवानिवृत्त) और मां शोभा वर्थमान जो एक डॉक्टर हैं

उनका गुरुवार शाम चेन्नई से नई दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट में यात्रियों द्वारा उत्साहवर्धन किया गया।

दोनों के बेटे के स्वदेश वापसी के मौके पर अटारी में होने की उम्मीद है।

35 वर्षीय विंग कमांडर जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी वायुसेना के

जेट विमानों द्वारा उनके मिग-21 बाइसन फाइटर जेट को निशाना बनाए जाने के बाद पाकिस्तानी बलों की पकड़ में आ गए थे।

सूत्रों ने कहा कि पायलट को पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा रावलपिंडी से लाहौर लाने की संभावना है

और शुक्रवार दोपहर जेसीपी लाने से पहले जिनेवा कन्वेंशन के नियमों के तहत रेड क्रॉस (आईसीआरसी) की अंतर्राष्ट्रीय समिति को सौंपे जाने की संभावना है। 

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) हाई अलर्ट पर है, पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार सुबह से अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है।

ढोल के साथ पहुंचे मंजीत सिंह ने कहा, “विभिन्न मौकों पर कई हस्तियां और गणमान्य लोग अटारी सीमा पर आते रहते हैं

लेकिन आज एक सच्चा नायक आ रहा है। हम उसका ढोल और भांगड़ा के साथ गर्मजोशी से स्वागत करेंगे।” 

Many people present on Wagah to congratulate Abhinandan pakistan assigned Abhinandan to India 

आईएएनएस

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button