Market Live : शेयर बाजार में मजबूती का रुख, बैंक सेक्टर में तेजी
सेंसेक्स 122 अंक निफ्टी 24 अंक बैंकनिफ्टी 195 अंक के साथ मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है (9.45am)
market-live sensex-nifty-banknifty-high share-bajar-uper
मुंबई, (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी के साथ कारोबार कर रहा है l
बैंक सेक्टर ने बाजार में मजबूती का आधार बढ़ाया l
सेंसेक्स 122 अंक निफ्टी 24 अंक बैंकनिफ्टी 195 अंक के साथ मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में तेजी का रुख था l वही एशियाई बाजारों में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है l
SGX NIFTY में भी तेजी बनी हुई है l बात करें भारतीय बाजारों की तो आज सुबह 9.35 am पर तो BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स 102 अंको की यानी 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 31691.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
वही NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 23 अंको की यानी 0.24 की मजबूती के साथ 9289.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
HDFC BANK, INFOSYS, TATA MOTORS, TECH MAHINDRA, KOTAK MAHINDRA,ICICI BANK, RELIANCE, आदि शेयरों में जबर्दस्त तेजी का माहौल है l
वही
BHARTI INFRATEL , AXIS BANK,ONGC, HINDALCO, POWERGRID आदि शेयरों में गिरावट का रुख है l
बैंक सेक्टर में थोड़ा से दबाव के कारण बाजार ऊपरी स्तर से फिर फिसला है l