मुंबई के निकट भिवंडी में आधी रात हुआ दर्दनाक हादसा, बिल्डिंग गिरी, 10 लोगों की मौत
मुंबई से सटे भिवंडी में आज एक G+3 बिल्डिंग गिरने से 10 लोगों की मौत हो गयी, वही 11 लोग घायल बताये जा रहे है l
mumbai-bhiwandi-3-storey-building-collapsed death-toll-rises-to-10
मुंबई/भिवंडी (समयधारा) : मुंबई के निकट भिवंडी में आधी रात हुआ दर्दनाक हादसा हुआ l
बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने से 10 लोगों की मौत हो गयी वही करीब 11 लोगों के हादसे में घायल होने की खबर है l
20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है l हादसा देर रात (तड़के) 3.40am के बीच का बताया जा रहा है l
मुंबई से सटे भिवंडी के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में तीन मंजिला इमारत गिर गई है। हादसा अहले सुबह ही हुआ।
#UPDATE Maharashtra: Death toll rises to 10 in the building collapse incident in Bhiwandi, Thane which took place earlier today.
Rescue operation by NDRF (National Disaster Response Force) still underway. pic.twitter.com/MXHBlJQWWg
— ANI (@ANI) September 21, 2020
खबरों के मुताबिक, इमारत के मलबे में 35 से 40 लोग फंसे गए थे।
हालांकि, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई।
Monday Thoughts : जो लोग आपके बिना खुश है,तो बस उन्हें खुश ही रहने दे…
mumbai-bhiwandi-3-storey-building-collapsed death-toll-rises-to-10
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों की मदद से कम से कम 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
मलबे में दबे बाकी 25 लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हादसे में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
सोमवार सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर धमनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड में इमारत उस वक्त गिर गईl
जब सब लोग सोए हुए थे। इस दौरान तकरीबन 20 लोगों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया।
हादसे की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। उसने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया।
इस दौरान मलबे से एक छोटे बच्चे का भी रेस्क्यू किया गया। उसकी हालत ठीक नहीं थी तो उसे तत्काल अस्पताल भेज दिया गया।
रेस्क्यू टीम के मेंबर्स अभी भी फंसे हुए लोगों को मलबे से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
फायर ब्रिगेड, ठाणे डिजास्टर मैनेजमेंट, ऐंबुलेंस और सिविक ऑफिसर्स मौके पर मौजूद हैं।