![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
मुंबई, 6 फरवरी : #NCLT Mumbai orders Reid & Taylor should be auctioned- नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) मुंबई (#NCLT Mumbai) ने कर्ज से लदी टेक्सटाइल और फैशन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रीड एंड टेलर (Reid & Taylor) की नीलामी के आदेश दिए है।
इससे पहले कंपनी को कर्ज से उबारने के सभी उपाय असफल रहे। एनसीएलटी की मुंबई (NCLT Mumbai) पीठ के बी. एम. मोहन और वी. नाल्लासेनापति ने फैसला सुनाया कि निवेशक एनसीएलटी (NCLT) को अपने निवल मूल्य को लेकर संतुष्ट करने में विफल रहे हैं और इसलिए कंपनी की नीलामी का आदेश देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
इससे पहले कर्मचारी संघ द्वारा प्रस्तावित कई निवेशक और अन्य बोली लगाने वाले पिछले कुछ महीनों से कंपनी को खरीदने के बुनियादी मानदंडों को पूरा करने में असफल रहे थे, जिसके बाद यह आदेश दिया गया।
एनसीएलटी की मुंबई शाखा ने मंगलवार की शाम को अपने मौखिक आदेश में कहा, “हम रजिस्ट्रार और रेजोल्यूशन पेशेवर (आरपी) को सबसे बेहतर कीमत में कंपनी को बिकवाने का हर संभव प्रयास करने के लिए कहते हैं।”
–आईएएनएस