breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

अभिनंदन का मतलब अब Congratulation नहीं रहा, यही भारत की ताकत : मोदी

Now Abhinandan does not mean Congratulation, this is the strength of India: Modi

नई दिल्ली, 2 मार्च :  अभिनंदन का मतलब अब Congratulation नहीं रहा, यही भारत की ताकत : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान की प्रशंसा करते हुए कहा कि

भारतीय विंग कमांडर ने पाकिस्तान में बंधक बनाए जाने के दौरान जैसा शौर्य

और संयम दर्शाया उसके बाद ‘अभिनंदन’ शब्द का अर्थ ही बदल जाएगा। 

मोदी ने यहां एक समारोह में कहा, “इस देश की यह ताकत है कि यह डिक्शनरी के शब्दों के अर्थ बदल देता है।

कभी ‘अभिनंदन’ का अंग्रेजी में अर्थ होता था ‘कॉन्ग्रेचुलेशन’, लेकिन अब इसका अर्थ ही बदल जाएगा।”

प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी पाकिस्तान द्वारा विंग कमांडर को अपने कब्जे से रिहा किए जाने के एक दिन बाद आई है।

हवाई लड़ाई के दौरान बुधवार को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन का मिग पाकिस्तानी

सीमा में गिरने के बाद उन्हें पाकिस्तान द्वारा बंदी बना लिया गया था।

गृह निर्माण सेक्टर से जुड़ी प्राइवेट कंपनियों को संबोधित करते हुए मोदी ने उनसे भारत को

इस क्षेत्र में सबसे ऊपर उठाने के लिए मदद का आग्रह किया, ताकि सबसे गरीब लोगों को भी घर मुहैया कराया जा सके।

प्रयागराज में कुंभ के दौरान बनाए गए टेंट्स में इस्तेमाल की गई निर्माण तकनीक का उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा,

“अगर अस्थायी व्यवस्था इतनी अच्छी की जा सकती है, तो उम्मीद है कि स्थायी व्यवस्था अत्यधिक बेहतर होगी।”

Now Abhinandan does not mean Congratulation, this is the strength of India: Modi

आईएएनएस

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button