पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने दिया अपने पति को तलाक, ये है वजह
पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक पिछले कई दिनों से सुखिर्यों में आने का इंतजार कर रही थी और आखिकार वह दिन आ ही गया जब वह हर खबर और वेबसाइट की हैडिंग बन गईं। दरअसल उन्होंने अपने पति असद बशीर खान खट्टक से तलाक ले लिया है। वीना मलिक ने तीन साल पहले असद से शादी की थी। लाहौर के एक कोर्ट ने वीना की तलाक की अर्जी को मंजूर करते हुए उनके हक में फैसला दिया। तलाक के लिए अर्जी वीना मलिक ने डाली थी। ऐसे में उन्हें शादी में दी गई हक मेहर का 25 प्रतिशत वापस करना होगा।
कोर्ट से जुड़े आधिकारिक सूत्र की मानें तो वीना ने जनवरी में लाहौर फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी डाली थी। क्योंकि दोनों के बीच मतभेद हो रहे थे और उनका आगे साथ रहना मुश्किल था। इसके बाद कोर्ट ने असद बशीर को सम्मन जारी किया था। लेकिन असद ना ही कोर्ट में पेश हुए और ना ही उन्होंने कोई जवाब दाखिल हुआ। हालांकि पहले असद के साथ इतनी खुश रहने वाली वीना को अचानक क्या हुआ यह बात किसी से पल्ले नहीं पड़ रही है। असद के बारे में कहा जाता है कि एक साधारण बिजनेस मैने हैं जो अपने परिवार से काफी प्यार करते है। उनका साधारण होना ही शायद वीना को खल गया।
इस पर कोर्ट ने वीना की अर्जी को स्वीकार करते हुए दोनों के तलाक को मंजूरी दी। दोनों ने अभी तक तलाक की खबरें छिपा कर रखी थीं। बता दें कि वीना और असद ने 2013 में शादी की थी। यह शादी दुबई के एक कोर्ट में हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। खबरों की मानें तो वीना और असद पिछले तीन महीनों से अलग रह रहे थे। वीना ग्लैमर इंड्सट्री में वापसी करना चाह रही थीं। वहीं असद उन्हें बच्चों पर ध्यान देने को कह रहे थे। वीना मलिक भारत में काफी चर्चित चेहरा हैं। वह टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं।
बिग बॉस के चौथे सीजन में आई थीं। इस सीजन में वह अश्मित पटेल के काफी करीब थीं। अश्मित के साथ उनकी नजदीकी अकसर सुर्खियो ंमें रहीं। इस शो की वजह से वह भारत में काफी मशहूर हो गई थीं। केवल बिग बॉस ही नहीं वीना बड़े पर्दे पर भी कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जिनमें वो बतौर वीना मलिक ही नजर आई थीं।
वीना मलिक के बारे में आपको बता दें कि उनके बारे में कहा जाता है कि शादी से पहले ही वह मां बनने वाली थी और इसी कारण आनन फानन में उन्हें दुबई के असद से शादी करनी पड़ी। वह अपने बेटे की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं।