
गुरुवार, 3 मई 2018 राशिफल :
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
मेष राशि के जातको के लिए समय अनुकूल नहीं चल रहा है l काल-सर्प जैसे दोष होने की वजह से इन-राशि वाले जातकों पर संकट के बादल मंडराते रहेंगे l पर घबराने की बात नहीं है l सारे कष्टों का उपाय होता है l प्रॉब्लम बिना सलूशन के नहीं आती l
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आप के लिए आज का दिन सारी परेशानियों के अंत को लेकर आयेगा – साथ-साथ आपको धन व पदोन्नति की संभावना भी प्रबल है कहते है न की दुःख के बाद सुख आता है l शायद आपकी परेशानियों का अंत नजदीक आ गया है l खरगोश और कछुए की रेस में कछुआ ही जीता था l क्योंकि उसके पास धेर्य था l
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा l दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा। अगर परिवार में आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे lआज के दिन की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख कारक होंगी l
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
कहते है भोले भंडारी दिल के बड़े दयालु है और सर्प उनके गले में विराजमान है l आप के लिए सबसे सही और सटीक उपाय है भगवान् भोले भंडारी-शिवशंभू-शिवजी डमरू वाले की प्रतिदिन पूजा l दिनभर में किसी भी समय भगवान के लिंग पर दूध-बेलपत्र चढ़ावें l इससे आपके सारे दुःख शिवजी हर लेंगे l
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
जातकों के लिए आज का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया है l चाहे व जीविका चलाने के लिए जो आप काम कर रहे हो,या फिर घर-परिवार l सब तरफ आपके नाम का डंका बजेगा l सब तरफ आपकी ही तारीफ़ होगी l पर घमंड न करें l यही घमंड आपके सारे किये कराये पर पाने फेर सकता है l अपने नाम को और अधिक सार्थक व अच्छा करना है तो अपने आप पर,अपने क्रोध पर कंट्रोल करें यह आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा होगा l
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
जिन जातकों का व्यवसाय है उनमे बढ़ोतरी होगी और जिन जातको की नौकरी है उनकी पदोन्नति होगी l कन्या राशि वालों के लिए यह दिन मिला-जुला होंगा l ‘ॐ गण गंपतेयः नमों नमः’ इस मंत्र का उच्चारण नितदिन सुबह उठाते ही और रात सोने से पहले करें l गणेशजी की असीम कृपा आप पर बनी रहेंगी l
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज का दिन जरा संभालें l पारिवारिक वाद-विवाद से भरा होगा यह दिन l आज आपके परिवार खासकर आपकी पत्नी से मनमुटाव वाला होगा l पारिवारिक कलह को मिटाने का सबसे अच्छा उपाय है l संतोषी माता की पूजा करें l आपके घर के कलह मिट जायेंगे l
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज का दिन काफी अच्छा है l कार्य में सफलता का योग है l आज घर परिवार संतान की ओर से अच्छे समाचार मिलेंगे। दिन उत्साहवर्धक एवं मनोरंजनमयी रहेगा। कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज आपका दिन कल्याणकारी है, पर थोड़ा सा ध्यान देंने की जरुरत हैl दिन उत्साहवर्धक एवं मनोरंजनमयी रहेगा। कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं। पारिवारिक संबंध मधुर एवं प्रगाढ़ होंगे l आपकी सफलता से दुश्मनों के होसले पस्त होंगे
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
दिन उत्साहवर्धक, मनोरंजनमयी, कल्याणकारी रहेगा l जरा सा ध्यान भटका या लापरवाही हुई के नुकसान हुआ l इसलिए विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है l विघ्नहर्ता गणेश जी का ध्यान करने से सब मंगल होगा l
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज का दिन सेहत को लेकर लापरवाही बरतने का है l आज स्वास्थ्य ख़राब रहने की वजह से मन आलस से भरा होगा l संभल कर दिन निकालने की आवश्यकता है l पहले पूरी तरह से बातें सुन ले फिर ही कोई जवाब दे l
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज का दिन अपने आप को प्रसन्न रखने का है, सुखी और प्रस्सन व्यक्ति से सभी लोग खुश रहते है l सफलता उनके कदम चूमती है l दिन की शुरुआत बहुत ही अच्छी होंगी सुबह से ही मन प्रसन्न रहेगा l आज किसी व्यक्ति विशेष के मिलने से दिल खुश होगा l
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।पैसों की समस्या दोस्तों की मदद से खत्म हो जाएगी। किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी।
कोर्ट संबंधित मामलों में सफलता मिल सकती है। लक्ष्य को ध्यान में रखें।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
(इनपुट सोशल मीडिया से)