RBI ने MONEY MARKET का टाइम घटाया,अब सिर्फ 10 से 2 बजे तक होगा कारोबार
मनी मार्केट का टाइम जो पहले सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होता था, उसे घटाकर अब सुबह 10 बजे से 2 बजे तक कर दिया
RBI trims-money-market-and-debt-market-timings from-10-am-to-2-pm
नई दिल्ली, (समयधारा) : देश में इस समय कोरोना वायरस के चलते हालात काफी खराब चल रहे है l
इस वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। इकोनॉमिक्स के हालात खस्ता है l
भारतीय रुपये में ऐतिहासिक कमजोरी दर्ज की जा रही है l
सरकार ने इकोनॉमिक्स को बूस्ट करने के लिए कई करोड़ों के राहत पैकेज की घोषणा की है l
आरबीआई(RBI) ने भी इकोनॉमिक्स को कण्ट्रोल करने के लिए कई कदम उठायें है l
ऐसे में RBI ने मनी मार्केट में उतारचढ़ाव पर काबू पाने के लिए मनी मार्केट की टाइमिंग घटा दी है।
7 अप्रैल 2020 यानी मंगलवार से लेकर 17 अप्रैल, शुक्रवार तक बाजार में नई टाइमिंग के हिसाब से काम होगा।
यह करीब 4 घंटे कम किया गया है l RBI ने ज्यादातर मनी मार्केट की टाइम घटाकर 10 बजे से 2 बजे तक कर दिया है।
अभी तक मनी मार्केट में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कारोबार होता था।
RBI trims-money-market-and-debt-market-timings from-10-am-to-2-pm
10 बजे से 2 बजे तक यहां होगा कारोबार
- कॉल/ नोटिस/टर्म मनी
- गवर्मेंट सिक्योरिटीज में मार्केट रेपो
- गवर्मेंट सिक्योरिटीज में ट्राय पार्टी रेपो
- कमर्शियल पेपर एंड सर्टिफिकेट्स ऑफ डिपॉजिट
- कॉरपोरेट्स बॉन्ड्स में रेपो
- गवर्मेंट सिक्योरिटीज (सेंट्रल गवर्मेंट सिक्योरिटीज, स्टेट डेवलपमेंट लोन एंड ट्रेजरी बिल्स)
- फॉरेन करेंसी/ भारतीय रुपया
- फॉरेक्स डेरिवेटिव्स सहित ट्रेड (बड़े स्टॉक एक्सचेंज पर जो ट्रेड हो रहे हैं उन्हें छोड़कर)
- रुपए में इंटरेस्ट रेट वाले डेरिवेटिव्स
RBI ने कहा है, “बाजार में एक्टिविटी कम होने के कारण मार्केट की लिक्विडिटी पर इसका असर हो रहा।
इससे बाजार में उतारचढ़ाव बढ़ा है। इस जोखिम को कम करने के लिए ही मनी मार्केट की टाइमिंग कम करने का फैसला किया गया है।”
RBI ने कहा कि ग्राहकों के लिए बैंकिंग सर्विसेज की टाइमिंग पहले जैसी रहेगी।
उनके लिए RTGS, NEFT की सर्विस वैसी ही मिलती रहेगी जैसे अभी है।
RBI trims-money-market-and-debt-market-timings from-10-am-to-2-pm
तो कुल मिलाकर भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार और RBI कई तरह के कदम उठा रही है l
(इनपुट एजेंसी से भी)