![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
रिलायंस जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी है। जियो के प्राइम सर्विस के सब्सक्रिप्शन के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए जहां एक ओर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, वही होली पर कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक ओर तोड़ू ऑफर लेकर आई है। इस तोड़ू ऑफर का नाम है- “buy one get one free”. इस आकर्षक ऑफर के तहत अगर आपने 31 मार्च 2017 से पहले रिचार्ज करवाया तो आपको एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा।
ये है buy one get one free ऑफर:
जियो यूजर्स को 303 रुपये के Prime प्लान सब्सक्रिप्शन पर 5जीबी का एक्स्ट्रा डाटा उपलब्ध होगा। बकौल कंपनी यह 201 रुपये के बूस्टर पैक के जैसा ही होगा यानि यूजर्स को 201 रुपये का डाटा फ्री मिलेगा।
Rs. 303= 28GB+5GB Data
अगर यूजर प्राइम सब्सक्रिप्शन के तहत 499 रुपये से ज्यादा का पैक लेता है तो उसे 10GB एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। यूजर को 301 रुपये की कीमत वाला एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि ये एक्स्ट्रा डाटा ऑटोमेटिक यूजर के अकाउंट में कंपनी अपडेट कर देगी। अलग से कुछ करना नहीं पड़ेगा।
गौरतलब है कि जियो की प्राइम सर्विस के लिए यूजर 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। मात्र 99 रुपये इस सर्विस को पाने के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होता है।
प्राइम सर्विस के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना नंबर दर्ज करना।
आप चाहे तो माई जियो ऐप के द्वारा भी प्राइम सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।