सास-बहू का अब तक का सबसे फाडू जोक्स – एक महिला (बहू) ने तपस्या करके शिवजी….

एक महिला (बहूँ) ने तपस्या करके शिवजी
को प्रसन्न कर लिया।
शिवजी:- मैं प्रसन्न हूँ,
एक वरदान माँगो।
महिला:- प्रभु मुझे एक नहीं,
तीन वरदान चाहिए ।
शिवजी:- ठीक है, पर एक शर्त पर,
तुम्हें जो दूंगा उसके दस गुना
मैं तुम्हारी सास को दूंगा।
(शिवजी को लगा वह महिला आना कानी करेगी परन्तु)
महिला:- चलेगा
वरदान न० 1:- मुझे 100 करोड़
डॉलर चाहिए।
शिवजी:- दिया
(सास को दस गुना मिला)
वरदान न० 2:- मुझे सबसे सुंदर
बना दीजिए।
शिवजी:- ठीक है बना दिया
(सास दस गुना सुंदर हो गई)
वरदान न० 3:- मुझे एक हल्का
सा हार्ट अटैक दो ।
(सास को दस गुना तेज झटका धड़ा….धड़….धड़ा….धड़… सास सीधे ऊपर)
अब सबकुछ बहुरानी का…..है।
तब से शिवजी त्रिशूल लेकर उस व्यक्ति
को ढूंढ रहे है जिसने कहा था की
औरत के पास दिमाग नहीं होता ।
यह जोक्स भी पढ़े :
सास-बहु जोक्स : ससुरजी जमाई को समझाने बैठे, ससुर-मैंने सुना है आप…
सास-बहु जोक्स : सास-मुझे पूरा भरोसा है तुम किचिन सम्भाल लोगी, बहु किचिन में गई कुछ टूटने की….
जोक्स : बहू ने सास को दिया मोबाइल, आखिर क्यों हुई मेहरबान..