Samaydhara Exclusive Weekend Ka Vaar : Shocking.. सिद्धार्थ शुक्ला होंगे खुश,जब यह सदस्य घर से होगा बेघर

माहिरा, शेफाली बग्गा, शेफाली जरीवाला , विशाल आदित्य सिंह, रश्मि देसाई और मधुरिमा तुली है नोमिनेट

samaydhara-exclusive weekend-ka-vaar shocking sefali bagga eliminated from biggboss house

मुंबई, (समयधारा) : BiggBoss 13 -Weekend Ka Vaar  में कई शॉकिंग खबरें आने वाली है l

वही इस बार सलमान खान के घर मेहमान दीपिकापादुकोण होगी l पर उनकी फिल्म का प्रीमियर होने के कारण वह घर से चली जायेगी l

पर अजय देवगन और काजोल होंगे शनिवार को घर के मेहमान l वही कंगना रानौत रविवार को घर की मेहमान बनेंगी l 

अब बात करते है घर के नॉमिनेशन के बारें में गौरतलब है की इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए

माहिरा, शेफाली बग्गा, शेफाली जरीवाला-विशाल आदित्य सिंह, रश्मि देसाई और मधुरिमा तुली है l

वोटिंग में तीसरा नाम माहिरा का रहेगा l वही अंतिम तीन वोटिंग ट्रेंड में शेफाली बग्गा – शेफाली जरीवाला व मधुरिमा तुली का नाम होगा l 

अब जब खबर आई है की इस हफ्ते वोटिंग ट्रेंड में कई चौकाने वाले नाम है l सिद्धार्थ शुक्ला नोमिनेट सदस्य को लेकर खुश हो जाता है l 

रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई तो जग जाहिर है l वही शेहनाज से नजदीकियों के कारण आजकल वह शेफाली बग्गा से भी चिढ़े हुए है l  

रश्मि देसाई को वोटिंग में सबसे ज्यादा वोट मिले और वह घर से बेघर नहीं होगी ,

वही दुसरे नंबर पर विशाल आदित्य सिंह रहेंगे इसलिए वो भी घर से बेघर नहीं होंगे l 

पर शॉकिंग खबर तो अब आने वाली है l समयधारा की एक्सक्लूसिव खबर के अनुसार इस हफ्ते शेफाली बग्गा घर से बेघर हो जायेगी l 

मधुरिमा तुली और शेफाली बग्गा में बस कुछ ही वोट का फासला रह जाता है l  तो इस तरह से इस हफ्ते शेफाली बग्गा घर से बेघर हो जायेगीl 

वही वीकेंड का वार में इस हफ्ते कई सारे टास्क होंगे l  पिछले हफ्ते सलमान खान के बर्थडे को सेलिब्रेट किया गया l

samaydhara-exclusive weekend-ka-vaar shocking sefali bagga eliminated from biggboss house

इससे पहले, 

बिग बॉस 13(BiggBoss13) में नॉमिनेशन होने वाला है l मतलब की 2020 साल के पहले नॉमिनेशन का और सूत्रों से पता चला है कि, 

कन्फर्म इस बार दो घर के सदस्य नोमिनेट होंगे वो है माहिरा और शेफाली बग्गा पर कहानी में अभी ट्विस्ट अभी बाकी है l

इन दोनों के साथ शेफाली जरीवाला-विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली भी घर के सदस्यों द्वारा नॉमिनेट  हुए है l 

बिगबॉस 13 में अरहान के निकलने के बाद माहौल थोड़ा सा नरम-गरम हुआ है l

वही अरहान ने खुलकर घर से निकलते ही रश्मि रश्मि देसाई का पूरा सपोर्ट कर रहा है l 

samaydhara-exclusive weekend-ka-vaar shocking sefali bagga eliminated from biggboss house

Bigg Boss13: मिडनाइट बिग बॉस से बाहर हुए अरहान खान, बाहर आकर खोले राज!…

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर से बाहर आने के बाद अरहान खान (Arhaan Khan) ने मीडिया से बात की है l 

samaydhara-exclusive weekend-ka-vaar shocking sefali bagga eliminated from biggboss house

और बताया है कि वो रश्मि के हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे। अरहान खान ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि,

अगर रश्मि ने मेरे लिए बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया है तो मैं उनका शुक्रगुजार रहूंगा। जिस तरह से वो हमेशा मेरे साथ रही हैं,

उसकी तारीफ होनी चाहिए। हम दोनों ने गेम साथ में खेला और सभी को इम्प्रेस भी किया।

Bollywood full movie download for mobile-क्या आप भी देखना चाहते है नई फिल्म फ्री में..? 

जहां तक बात है ओवरशैडो की तो मुझे नहीं लगता है कि हम दोनों में से किसी ने भी एक-दूसरे के साथ ऐसा किया।

हम दोनों पार्टनर की तरह थे लेकिन अपना-अपना गेम भी खेल रहे थे।

वही दूसरी और प्यार जताने के मामले में सिद्धार्थ शुक्ला भी किसी से कम नहीं हैं।

samaydhara-exclusive weekend-ka-vaar shocking sefali bagga eliminated from biggboss house

तभी तो शहनाज का गुस्सा ठंडा करने के लिए वह उनसे किसी हीरो की रह प्यार का इजहार कर देंगे। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि,

बिग बॉस 13 का नया प्रोमो इस बात का गवाह है। बिग बॉस 13 के नए प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला बताते नजर आ रहे हैं कि,

वह शहनाज गिल को कितना पसंद करते हैं। बिग बॉस 13 के प्रोमो में आरती सिंह सिद्धार्थ से पूछती नजर आ रही हैं,

Bigg Boss 13 midnight elimination: आधी रात को बिग बॉस के घर से बाहर हुआ ये सदस्य 

Bigg Boss13: नए साल से पहले ये दोनों सदस्य कहेंगे BB हाउस को बाय-बाय… 

आपको मनाना काफी मुश्किल है उसके बाद भी शहनाज आपको कैसे मना लेती है। इस बात के जवाब में सिद्धार्थ कहते दिख रहे हैं कि,

मैं इसलिए मान जाता हूं क्योंकि, मैं शहनाज से प्यार करता हूं। वह मेरी बहुत अच्छी दोस्त है।

samaydhara-exclusive weekend-ka-vaar shocking sefali bagga eliminated from biggboss house

आरती आगे पूछती है कि, शहनाज में क्या बात पसंद है। इस बात को सुनकर शुक्ला जी कह रहे है क, पहले मुझे इसकी कोई बात पसंद नहीं थी अब सारी हरकतें पसंद हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला की ये टेढ़ी बात सुनकर शहनाज गिल भी कहती हैं कि मुझे उसकी जरुरत भी है और मैं उसको प्यार भी करती हूं। 

आज के बिग बॉस 13 के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के बीच मीठी सी नोंक झोंक देखने को मिलने वाली है जो लोगों को पसंद है।

BiggBoss13 : Weekend Ka War रोहित शेट्टी करेंगे होस्ट, सल्लू भाई की छुट्टी.!! 

तो कुल मिलाकर आज का एपिसोड नॉमिनेशन के साथ-साथ सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के रोमांस का भी गवाह बनेगा l

मेकर्स पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला को फुल सुपोर्ट कर रहे है l ऐसे में उनकी यह लव केमिस्ट्री लोगों को दीवाना बनाने के लिए काफी है l 

samaydhara-exclusive weekend-ka-vaar shocking sefali bagga eliminated from biggboss house

सिर्फ 37 साल की उम्र में कुशल पंजाबी ने की आत्मह्त्या..! या फिर हुई हत्या..??

Dabangg3 Free Mobile Movie Download : आखिर क्यों करेगी फिल्म बंपर कमाई 

Housefull 4 Full movie download for mobile- अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 की दिवाली पर आतिशी कमाई

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।