![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
Sensex-709 Nifty-214 BankNifty-575 points-close-down
Mumbai (समयधारा) : बैंक और मेटल शेयरों ने बाजार को दिखाया गिरावट का रास्ता l शेयर मार्केट नीचे बंद l
सेंसेक्स 709 अंक नीचे निफ्टी 214 अंक नीचे बैंकनिफ्टी 575 अंक नीचे बंद l बैंक और मेटल शेयर आज सबसे ज्यादा पिटे हैं।
बाजार की इस गिरावट में पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा टूटे है।
निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.21 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स करीब 2 फीसदी,
मेटल इंडेक्स करीब 2.30 फीसदी, ऑटो इंडेक्स करीब 2 फीसदी टूटकर कामकाज कर रहे है।
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 708.68 अंक
यानी 2.07 फीसदी टूटकर 33,538.37 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 214.15 अंक यानी 2.12 फीसदी गिरकर 9,902 के स्तर पर बंद हुआ है।
देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख है l दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी की मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। Sensex-709 Nifty-214 BankNifty-575 points-close-down
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
आज सुबह, 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स SENSEX करीब 170.87 अंक
यानि 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 34076.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स NIFTY करीब 49.95 अंक
यानि 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 10066.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है।
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.31 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
Sensex-709 Nifty-214 BankNifty-575 points-close-down
बात करें कोरोना की तो विश्वभर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है l
कोरोना का सबसे ज्यादा असर विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में देखा जा सकता है l
यहाँ कुल COVID 19 के 20 लाख के आसपास मामले हो गए है l जो दुनिया भर के कुल केस के लगभग 30 फीसदी मामलों के बराबर है l
अमेरिका में अब तक कुल केस 20,39,400 हो चुके है l वही मरने वालों का आंकड़ा 1,14,452को पार कर गया हैl
गौरतलब है की विश्व में कोरोना का संक्रमण कई देशों में खतरनाक होता जा रहा है l
पड़ोसी देश पाकिस्तान भी कोरोना के मामले में पीछे नहीं है l वहां भी कोरोना के करीब 94,000 मामलें सामने आ चुके है l
Sensex-709 Nifty-214 BankNifty-575 points-close-down
उसने कोरोना के मामलें में चाइना को भी पीछे छोड़ दिया है l
![Coronavirus can spread through eyes also, know how](/wp-content/uploads/2020/06/Coronavirus-can-spread-through-eyes-also-know-how-300x197.jpg)
बात करें विश्व में कोरोना के कुल मामलें 7039918 हो गए है, मरने वालों का आंकड़ा भी 4,04,396 हो चुका है l
world-covid-19-updates-in-hindi-total-cases-7039918-death-toll-404396
अमेरिका : 20,39,400 – 1,14,452 मौतें
ब्राज़ील : 7,75,184 – 39,797 मौतें
रूस : 4,93,657 – 6,358 मौतें
इंग्लैंड : 2,90,143 – 41,128 मौतें
इंडिया : 2,76,583 – 7,745 मौतें
स्पेन : 2,42,280 – 27,136 मौतें
इटली : 2,35,763 – 34,114 मौतें
पेरू : 2,08,823 – 5,903 मौतें
जर्मनी : 1,86,510 – 8,845 मौतें
ईरान : 1,77,938 – 8,506 मौतें
![Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Case 158333, कोरोना से देश में चारों तरफ हाहाकार, कुल केस 1,58,333 के पार, corona news updates, महाराष्ट्र-56948, तमिलनाडू-18545, दिल्ली-15257, गुजरात-15195, राजस्थान-7703, मध्य प्रदेश-7261, उत्तरप्रदेश-6991](/wp-content/uploads/2020/05/covid-19-updates-10-300x197.jpg)
इन सब के बीच आगे के 10 और देशों में भी कोरोना का कम ख़तरा नहीं है l इन देशो में भी कोरोना तेजी से अपने पाँव फैला रहा है l
टर्की : 1,73,036 – 4,746 मौतें
फ़्रांस : 1,55,136 – 29,319 मौतें
चिली : 1,48,496 – 2,475 मौतें
मेक्सिको : 1,24,301 – 14,649 मौतें
पाकिस्तान : 1,13,702 – 2,255 मौतें
सऊदी अरब – 1,12,288 – 819 मौतें
कनाडा : – 97,125 – 7,960 मौतें
चाइना : 83,057- 4,634 मौतें
क़तर (Qatar) : 73,595 – 66 मौतें
बांग्लादेश : 74,865 – 1012 मौतें
Sensex-709 Nifty-214 BankNifty-575 points-close-down