breaking_news
Trending

शेयर बाजार में फिर कोरोना गिरावट,सेंसेक्स 674 निफ्टी 170 अंक नीचे बंद

बैंक निफ्टी अंक नीचे बंद, इस हफ्ते फिर बाजार में रहा गिरावट का रुख

share-bajar-fir-giravat-ke-sath-band-sensex-nifty-banknifty-niche-band
मुंबई,(समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज एक बार फिर गिरावट हावी रही l
सेंसेक्स 674 अंक निफ्टी 170 अंक व बैंकनिफ्टी 959 अंक नीचे बंद हुआ l 
कोरोना के बढ़ते मामले ने शेयर मार्केट में फिर चिंता की लकीर खीच दी l निवेशकों ने फिर जमकर बिकवाली की l
देश में कोरोना के कुल 2300 से ज्यादा मामले आ चुके है l जिनमे से करीब-करीब 58 लोगों की मौत भी हो चुकी हैl
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 674 अंक यानी 1.25 फीसदी बढ़कर 27,591 के स्तर पर  बंद हुआ।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 170  अंक गिरकर 8084 के स्तर पर बंद हुआ है। 
ICICI Bank, HDFC, Kotak और रिलायंस ने बाजार पर दबाव बनाया है।

share-bajar-fir-giravat-ke-sath-band-sensex-nifty-banknifty-niche-band
share-bajar-fir-giravat-ke-sath-band-sensex-nifty-banknifty-niche-band
जिसके चलते बाजार में गिरावट को बढ़ावा दिया l 
आज सुबह 9.25am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 375 अंक यानी 1.25 फीसदी बढ़कर 27,889.97 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 90 अंक गिरकर  8200 के नीचे कारोबार कर रहा है। 
share-bajar-fir-giravat-ke-sath-band-sensex-nifty-banknifty-niche-band
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजार में कल तेजी दर्ज की गयी l
वही एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख रहा l SGX NIFTY में भी कमजोरी देखी जा रही है l
बैंकिंग शेयरों में जोरदार गिरावट के चलते बैंक निफ्टी करीब 3 फीसदी टूटकर 17672 के आसपास कामकाज कर रहा है।
शेयर बाजार में आज फिर कोरोना गिरावट, सेंसेक्स 674 निफ्टी 170 अंक नीचे बंद
शेयर बाजार में आज फिर कोरोना गिरावट, सेंसेक्स 674 निफ्टी 170 अंक नीचे बंद
निफ्टी का पीएसयू बैंक इडेक्स करीब 2 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स करीब 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखा रहे है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी कमजोरी के साथ कामकाज हो रहा है। 
बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.75 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं।
वहीं तेल-गैस शेयर भी गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है। 
उधर डोनाल्ड ट्रम्प  ने ट्वीट करके कहा कि, मैंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से बात की है।
मुझसे चर्चा के बाद क्राउन प्रिंस ने रूस के राष्ट्रपति पुतीन से बात की है।
मुझे उम्मीद है कि दोनों देश 1 करोड़ बैरल क्रूड प्रोडक्शन घटाएंगे। अगर ऐसा होता है तो ये ऑयल-गैस इंडस्टी के लिए अच्छा होगा।
share-bajar-fir-giravat-ke-sath-band-sensex-nifty-banknifty-niche-band


वही देश में कोरोना वायरस को लेकर 6 अप्रैल को सभी मंत्रियों की बैठक होगी।
सभी मंत्रियों की ये बैठक PM की अगुवाई में  होगी। बैठक में कोरोना वायरस और देश में जारी लॉकडाउन के मुद्दे पर  चर्चा होगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button