breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी में रिकॉर्ड उछाल

सेंसेक्स 413 अंक ऊपर व निफ्टी 111 अंक ऊपर बंद

share-bajar-news-updates-in-hindi-sensex-nifty-at-record-high

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है। निफ्टी पहली बार 12,150 के पार बंद होने में कामयाब रहा है।

सेंसेक्स ने भी 400 से ज्यादा अंकों की छलांग लगाई है। 

सेंसेक्स और निफ्टी आज 3 साल के टॉप 5 Major gainer Indices में शामिल हो गए हैं।

फार्मा और रियल्टी को छोड़कर निफ्टी के सभी अहम सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं।

बैंकिंग, मेटल, आईटी और ऑटो शेयरों में आज सबसे ज्यादा खरीदारी रही। निफ्टी बैंक में 150 अंकों से ज़्यादा का उछाल देखने को मिला।

बाजार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 413.45 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 41,352.17 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी निफ्टी 111.05 यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 12,165 के स्तर पर बंद हुआ है।

share-bajar-news-updates-in-hindi-sensex-nifty-at-record-high

इससे पहले, आज सुबह देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l सेंसेक्स 223 और निफ्टी 59 अंक ऊपर ट्रेड कर रहे है l 

बैंक निफ्टी भी 167अंक तेजी के साथ पर कारोबार कर रहा है l  बजट से पहले पेपर सेक्टर में जोरदार तेजी का माहौल बना हुआ है l

बजट से पहले मार्केट में तेजी का माहौल, स्टार पेपर-जे के पेपर, ओरिएंट पेपर आदि पेपर के शेयरों में जबरदस्त तेजी का माहौल है l  

बाजार में  एनवायरनमेंट   फ्रेंडली बजट के आने के आसार से इस सेक्टर में तेजी दर्ज की गयी है l 

इस बार बजट से पहले ही बाजार नई ऊंचाईयों पर जा सकता है l जिस तरह से बाजार का रुख है l 

share-bajar-news-updates-in-hindi-sensex-nifty-at-record-high

एक्सपर्ट्स की माने तो स्टॉक मार्केट में जबरदस्त तेजी का रुख बनेगा और बाजार अपने आल टाइम हाई पर होगाl 

बात करें आज वैश्विक बाजारों की तो एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी का माहौल बना हुआ है l  

अमेरिकी बाजारों में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली थी। पहले चरण का ट्रेड डील होने से बाजार में मजूबती आई है।

कल के कारोबार में Dow में 100 अंकों का उछाल देखने को मिला। वहीं, Nasdaq 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।

कल Dow, Nasdaq और S&P 500 ने नया शिखर बनाया। चीन के मजबूत आर्थिक आंकड़े से भी बाजार को सहारा मिला।

उधर नवंबर में चीन का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 6.2 फीसदी बढ़ा है। 

तो कुल मिलाकर भारतीय बाजार व वैश्विक बाजारों के संकेत ने स्टॉक मार्केट में मजबूती बनाए रखी है l 

आज सुबह 9.20 am पर  बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 110 अंक

यानि 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 41,050 के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 25 अंक यानि 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 12,075 के पार कारोबार कर रहा है।

share-bajar-news-updates-in-hindi-sensex-nifty-at-record-high

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button