
share bajar niche band sensex nifty banknifty down
मुंबई, (समयधारा) : शेयर बाजार में आज गिरावट हावी रही l सुबह से ही बाजार आज नीचे कारोबार कर रहा था l
एशियाई बाजारों में छाई कमजोरी भारतीय बाजारों में नजर आई l सेंसेक्स 106 निफ्टी 27 और बैंक निफ्टी 263 अंक नीचे बंद l
प्राइवेट बैंक में गिरावट के कारण बैंक निफ्टी में जोरदार गिरावट रही जिसका असर निफ्टी और सेंसेक्स पर साफ देखा जा सकता है l
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स Sensex आज 106 अंक गिरकर 41,460 पर बंद हुआ है।
वहीं,एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी निफ्टी 27 अंक गिरकर 12,175 पर बंद हुआ है,
जबकि बैंक निफ्टी 263 अंक गिरकर 31,230 पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में तेल-गैस, मेटल शेयरों में बिकवाली रही जबकि फार्मा, IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
देश के शेयर बाजारों में आज उतार-चढाव जारी है l इस समय सेंसेक्स अंक व् निफ्टी अंक नीचे कारोबार कर रहे है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गयी l कल अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड तेजी पर बंद हुए l
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा है l वही SGX NIFTY में सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा हैl
आज सुबह 9.20am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब -74.00 अंक
यानी(-0.18%) फीसदी की कमजोरी के साथ 41491.90 के आसपास कारोबार कर रहा है।
share bajar niche band sensex nifty banknifty down
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब -20.70 अंक
यानी (-0.17%) फीसदी की गिरावट के साथ 12180.50 के आसपास कारोबार कर रहा है।