share-market-close-at-record-high-sensex-nifty-uper-band
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गयी l सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुएl
बाजार में लगातार तीसरें दिन मजबूती दर्ज की गयी l सेंसेक्स 115 अंक और निफ्टी 38 अंक ऊपर बंद हुए l
बैंक निफ्टी ने भी आज रिकॉर्ड स्तर को छुआ l पर बैंक निफ्टी में मुनाफावसूली से इंडेक्स सपाट बंद हुआ l
आज ऑटो और IT शेयरों में रौनक रही। कैपिटल गुड्स, रियल्टी शेयरों पर दबाव देखने को मिला है,
वहीं ऑटो, IT, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 115 अंक चढ़कर 41,674 पर बंद हुआ है।
वही एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी आज 38 अंक चढ़कर 12,260 के स्तर पर बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी 3 अंक गिरकर 32,241 पर बंद हुआ है। मिडकैप 13 अंक चढ़कर 16,905 पर बंद हुआ है।
आज निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में खरीदारी रही।
बात करें आज वैश्विक बाजारों की तो कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों की तेजी थमती नजर आई।
एशियाई बाजारों में आज सुस्ती नजर आयी l वही अमेरिकी इंडेक्स पांच दिनों बाद S&P 500 गिरकर बंद हुआ।
कल के कारोबार में Dow 28 अंक गिरा। वहीं, Nasdaq भी फ्लैट बंद हुआ।
वहीं, चीन की सरकारी कंपनियों पर डिफॉल्ट का खतरा पैदा हो गया है।
share-market-close-at-record-high-sensex-nifty-uper-band
ट्रंप के खिलाफ हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव में महाभियोग प्रस्ताव पास हो गया है। ट्रंप पर संसद के काम में बाधा डालने का भी आरोप है।
अमेरिका के इतिहास में तीसरी बार राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग चलाने का प्रस्ताव पास हुआ है।
ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का मामला अब US सीनेट में जाएगा।
अगले महीने में US सीनेट में पेश ये प्रस्ताव पास होगा। बता दें कि अमेरिकी सीनेट में ट्रंप के पास बहुमत है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 50 अंक यानि 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 41,510 के नीचे कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 15 अंक यानि 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,200 के आसपास कारोबार कर रहा है।
देश के शेयर मार्केट में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की जा रही है l
share-market-close-at-record-high-sensex-nifty-uper-band