दिन की हाई के बाद फिसला शेयर बाजार,सेंसेक्स निफ्टी में उतार-चढ़ाव जारी
सेंसेक्स 28 पॉइंट डाउन व निफ्टी 14 पॉइंट डाउन है...
share-market-trading-volatile-sensex-nifty-down
मुंबई, (समयधारा) : देश के शेयर बाजार रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला l
पर यह तेजी ज्यादा देर तक कायम नहीं रही और बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल कर दिन के लो पर ट्रेड कर रहा है l
इस समय सेंसेक्स 28 पॉइंट डाउन व निफ्टी 14 पॉइंट डाउन चल रहा है l
आज सुबह 9.20am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 85 अंक
यानि 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 41,090 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 25 अंक
यानि 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 12,110 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज फार्मा शेयरों के छोड़कर चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है।
मेटल, फार्मा, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, बैंक और रियल्टी शेयरों में मजबूती दिख रही है।
बैंक निफ्टी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 32,145 के करीब नजर आ रहा है।
हालांकि निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.53 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
बात करें वैश्विक बाजारों कि एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रही है।
चीन US से 200 BILLION डॉलर के प्रोडक्ट्स खरीदेगा। 15 दिसंबर से अतिरिक्त टैरिफ नहीं लगा है।
कुछ ड्यूटी घटाने पर भी फैसला हुआ है। शुक्रवार को US मार्केट फ्लैट बंद हुए थे। हालांकि Dow और Nasdaq हरे निशान में ही बंद हुए थे।
share-market-trading-volatile-sensex-nifty-down