मार्केट में आपने चली यह चाल, तो हो जायेंगे मालामाल
मुंबई,15 मार्च : आज बाजार काफी ऊपर चला गया l मोदी की जीत ने बाजार को इस ऊँचाई पर पहूँचा दिया l अब यहाँ से निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए ? आप कितना भरोसा मार्केट पर रख सकते है ? अब किस क्षेत्र में निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले या फिर मिलेगा उन्हें धोखा ? आपकी हर इन्वेस्टमेंट कैसे होगी सुरक्षित ? मार्केट के सभी बड़े ब्रोकरेज हाउसेज ने इस तेजी को बाजार के लिए शुभ संकेत माना है l हमारे एक्सपर्ट की राय में आपको इस समय मार्केट में क्या करना चाहिए l हम बताते है…
उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की जीत कई मायनों में बड़ी जीत इस समय मार्केट के लिए देखी जा रही है l नोटबंदी के बाद बैंक के शेयरों में काफी तेजी देखी गयी और हमारे एक्सपर्ट्स के हिसाब से मीडियम टू लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट में निवेश का बेहतरीन मौक़ा है l कम से कम बैंकिंग सेक्टर के लिए नवंबर 2016 से मार्च 2018, बहुत ही फायेदेमंद रहने वाला है l सरकार की अलग-अलग नीतियाँ, बैंकिंग सेक्टर के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी l इसलिए इस सेक्टर से हमारी पीक है नीचे लिखे कुछ चुनिदा शेयर l
एक्सिस बैंक और एसबीआई : इन दो बैंको में सबसे ज्यादा भरोसा किया जा सकता है l एक्सिस बैंक अभी 510-512 के आस पास ट्रेंड कर रहा है और इस समय इसे आप अपनी पोर्टफोलियो में रखेंगे तो मीडियम से लॉन्ग टर्म में यह आपको 10%-50% तक या उससे भी ज्यादा का रिटर्न दे सकता है l फंडामेंटल हो या वैल्यू पिक्स सब तरह से यह शेयर मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाये हुए है और हमारे एक्सपर्ट की माने तो इस शेयर में इन्वेस्ट करने पर शायद 2 से 3 साल की अवधि यह आपको बहुत अच्छा रिटर्न दे सकता है l इसे आप इस समय 510-512 के भाव में खरींदे और 600-650 के भाव आने पर बेच देl वही इसके भाव अगर 440 के निचले स्तर को छूने लगे तो इसे आप निकाल दें l अगर मार्केट की भाषा में इसे कहा जाए तो 440 का स्टॉप लॉस लगा कर आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते है l
एसबीआईएन : इस समय 272-280 के आस-पास चल रहा है l आगे आने वाले दिनों में इस सरकारी बैंक को कई फायदे होने वाले है l कुछ बैंको का विलय व नोटबंदी का सबसे बड़ा फायदा एसबीआई बैंक को मिलेगा l जमापूंजी के साथ-साथ तमाम सरकारी योजनाओ का फायदा इस बैंक को सबसे पहले मिलेगा l इसे 272-280 के भाव में ख़रीदे और 320-370-390 (20%-50%) के ऊपरी स्तर पर बेच देl इसे 245 के स्टॉप लॉस से आप अपने पोर्टफोलियो में जगह दे सकते है l अगर निचले स्तर पर यह 245 के नीचे चला जाएँ तो इसे निकाल देने में ही समझदारी हैl
प्राइवेट बैंक में आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक भी एक अच्छी पिक हो सकते है l बाजार में बैंकिंग सेक्टर में अच्छी बहार देखने को मिल सकती है l नोटबंदी का सबसे बड़ा फायदा बैंकिंग सेक्टर को ही मिलेगा l हम आगे भी इसी तरह आपको इन्वेस्टमेंट के नए और आसान से टिप्स देते रहेंगे
समयधारा अपने पाठकों को बाजार में कब,कहां, क्या करना चाहिए इसकी सटीक जानकारी देने की कोशिश करता है और रहेगा l
आप को यह लेख कैसा लगा और कुछ सलाह लेना चाहते है तो आप हमें मेल कर सकते है l हमारा ईमेल आईडी है samaydhara@yahoo.com
(यहाँ बताएं गए सारे स्टॉक्स लेखक की निजी राय है समयधारा या लेखक किसी भी तरह से इस सलाह के जवाबदार नहीं है l )