breaking_newsHome sliderचटपट चुटकले व शायरीदिल की बात
शायरी : बदलना’,तय है हर चीज़ का इस संसार में…

(A) बदलना’, तय है हर चीज़ का इस संसार में…
बस थोड़ा इंतजार करो
किसी का ‘दिल’ बदलेगा,
तो किसी के ‘दिन’ बदलेंगे ..
(B) पहाड़ियों की तरह खामोश है,
आज के संबंध और रिश्ते,,,,
जब तक हम न पुकारे,
उधर से आवाज ही नहीं आती..!
(C) बहुत सौदे होते हैं संसार में….
मगर..
सुख बेचने वाले
और
दुख खरीदने वाले नहीं मिलतें
पता नहीं क्यों लोग
रिश्ते छोड़ देते हैं
लेकिन जिद नहीं…!!
(D) Ego वो दौड़ है….
जहाँ अक्सर जीतने वाला,
हार जाता है….