
stock-market-close-down-sensex-1011-nifty-280-banknifty-1113-point-down
Mumbai, (समयधारा) : आज शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गयी l
सेंसेक्स 1011अंक निफ्टी 280 अंक व बैंक निफ्टी 1113 अंक नीचे गिरकर बंद हुए l
आज बाजार की गिरावट में क्रूड आयल की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट का बड़ा हाथ रहा l
आज के कारोबार में फार्मा शेयरों को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए l
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज 1011.29 अंक यानी 3.20 फीसदी टूटकर 30,636.71 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 280 अंक यानी 3.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 8,981.45 के स्तर पर बंद हुआ।
बैंकिग शेयरों पर दबाव के चलते बैंक निफ्टी 1113 अंक गिरकर 19,409 पर बंद हुआ।
मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी जमकर बिकवाली देखने को मिली l
कोरोना संकट के बीच ट्रंप सरकार का बड़ा फैसला आया है। बाहरी लोगों के अमेरिका में बसने पर अस्थाई रोक लगाई गई है।
इधर Hong Kong लॉकडाउन 14 दिन बढ़ाया गया है। बाजार में आज चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है।
बैंक शेयरों पर भारी दबाव के चलते बैंक निफ्टी 3.38 फीसदी की गिरावट के साथ 19,850 के आसपास दिख रहा है।
आज सुबह, 9.25 am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 780 अंक
यानि 2.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 30870 के आसपास कारोबार कर रहा है।
stock-market-close-down-sensex-1011-nifty-280-banknifty-1113-point-down
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 235 अंक
यानि 2.53 फीसदी की कमजोरी के साथ 9,025 के आसपास कारोबार कर रहा है।
आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। SGX NIFTY 140 अंक नीचे दिख रहा है।
वहीं, निक्केई करीब 1.30 फीसदी कमजोरी के साथ 19,415 के आसपास दिख रहा है।
स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.70 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।
वही, ताइवान का बाजार 1.70 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,406.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि हैंगसेंग 2.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 23,832.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं, कोस्पी में 2.06 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट भी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 2,829.43 के स्तर पर दिख रहा है।
stock-market-close-down-sensex-1011-nifty-280-banknifty-1113-point-down