
मुंबई, 4 अप्रैल (समयधारा) : शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 192 निफ्टी 46 अंक नीचे l
आज शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव जारी रहा l RBI की रेपो रेट का असर बाजार में साफ़ दिखा l
पहले शेयर मार्केट में तेजी दिखी फिर बाजार में गिरावट आई फिर बाजार काफी देर तक वोलेटाइल रहा l
उसके बाद बाजार में गिरावट का रुख रहा l बेंकिंग शेयर आज भी दबाव में दिखें l बैंक निफ्टी आज टूटकर 30000 के नीचे बंद हुआ l
आज मेटल, आईटी, रियल्टी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गयी l
बीएसई(BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स(SENSEX) 192.40 अंक
यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 38684.72 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई(NSE) का 50 शेयरों वाला
प्रमुख इंडेक्स निफ्टी(NIFTY) 45.95 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 11598 के स्तर पर बंद हुआ है।
हालांकि आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया और फार्मा शेयरों से बाजार को सहारा मिला।
निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.66 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.10 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.09 फीसदी
और फार्मा इंडेक्स 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है।