सेंसेक्स 470 अंक निफ्टी 118 अंक नीचे बंद, शेयर बाजार फिर गिरावट पर बंद
बैंक निफ्टी में 426 अंको की गिरावट, रिलायंस, HDFC Twins, Bajaj Finance आदि शेयरों में गिरावट
stock-market close-down sensex-470 nifty-118 banknifty-426-point-down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज भी गिरावट हावी रही l कल बाजार अंबेडकर जयंती की वजह से बंद रहेंगे l
निफ्टी ने 9000 का महत्वपूर्ण स्तर तोड़ दिया l वही बैंक निफ्टी में 19500 के नीचे फिसल गया l
सेंसेक्स ने 31000 का स्तर तोड़ दिया l कुल मिलाकर मार्केट में प्रमुख इंडेक्स ने सभी सपोर्ट को तोड़ दिया और नीचे बंद हुए l
भारतीय शेयर बाजारों में आज बैंक के शेयरों ने दबाव बनाया l
रिलायंस, HDFC Twins, Bajaj Finance आदि शेयरों में गिरावट का रुख रहा l कारोबार के अंत में,
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 469.60 अंक यानी 1.51 फीसदी की कमजोरी के साथ 30690.02 के स्तर पर बंद हुआ l
वही NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी -118.05 अंक यानी 1.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 8993.85 स्तर पर बंद हुआ l
बैंकिंग शेयरों में भी बिकवाली हावी रही l Nifty Bank 2.15 फीसदी टूटकर 19,488 के स्तर पर बंद हुआ।
मिडकैप 178 अंक गिरकर 12,376 पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट रही।
वहीं, निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयरों में गिरावट रही।
stock-market close-down sensex-470 nifty-118 banknifty-426-point-down
आज सुबह, देश के शेयर बाजारों में आज फिर एक बार गिरावट का रुख है l
कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा l पिछले एक हफ्ते से यह आकड़ा तेजी से बड़ा है l भारत में कोरोना के मरीज 9000 के पार पहुँच गयी है l
इस समर सेंसेक्स अंक निफ्टी अंक बैंक निफ्टी अंक नीचे ट्रेड कर रहा है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख है l SGX NIFTY में भी दबाव देखा जा रहा है l
आज सुबह 9.30 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 474 अंक नीचे लगभग 1.52 फीसदी गिरकर 30685.30 के आसपास कारोबार कर रहा है l
वही NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 136.85 अंक नीचे लगभग 1.50 फीसदी गिरकर 8975.05 के आसपास करोबार कर रहा है l
बैंक निफ्टी में भी 438 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है l
ZEE, BAJAJ FIN, M&M, MARUTI, BAJAJ AUTO आदि शेयरों में गिरावट का रुख है l
वही AIRTEL, CIPLA, INFRATEL, DR REDDYS LABS, UPL आदि शेयरों में तेजी का रुख है l
इस समय मार्केट में आईटी इंडेक्स, बैंक इंडेक्स आदि में बड़ी गिरावट देखी जा रही है l
pharma sector में ही तेजी दर्ज की जा रही है l
stock-market close-down sensex-470 nifty-118 banknifty-426-point-down