ऑटो सेक्टर को छोड़ शेयर मार्केट के सभी सेक्टरों में तेजी, सेंसेक्स 194 निफ्टी 66 अंक ऊपर
stock market close high sensex 194 nifty 66 point up
मुंबई, 6 मार्च : ऑटो सेक्टर को छोड़ शेयर मार्केट के सभी सेक्टरों में तेजी, सेंसेक्स 194 निफ्टी 66 अंक ऊपर l
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 193.56 अंकों की तेजी के साथ 36,636.10 पर
और निफ्टी 65.55 अंकों की तेजी के साथ 11,053.00 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स
सुबह 102.32 अंकों की तेजी के साथ 36,544.86 पर खुला और 193.56 अंकों या 0.53 फीसदी तेजी के साथ 36,636.10 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,666.47 के ऊपरी स्तर और 36,456.82 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 71.89 अंकों की तेजी के साथ 14,866.19 पर
और स्मॉलकैप सूचकांक 139.76 अंकों की तेजी के साथ 14,556.67 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.40 अंकों की तेजी के साथ 11,024.85 पर खुला
और 65.55 अंकों या 0.60 फीसदी तेजी के साथ 11,053.00 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,062.30 के ऊपरी और 10,998.85 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (1.73 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.36 फीसदी),
दूर संचार (1.09 फीसदी), बिजली (1.07 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.80 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के सिर्फ एक सेक्टर -ऑटो (0.24 फीसदी) में गिरावट रही।
stock market close high sensex 194 nifty 66 point up
आईएएनएस