बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 484 अंक निफ्टी 127 अंक बैंकनिफ्टी 566 ऊपर बंद
शेयर मार्केट मजबूती के साथ बंद, Kotak Bank, TCS, Infosys,ICICI Bank, Zee Entertainment आदि शेयरों में तेजी, Titan, HUL, Shree Cement, Power Grid Corp, NTPC आदि शेयरों में गिरावट

stock-market-close-up sensex-484-nifty-127-banknifty-566-point-uper-band
मुंबई (समयधारा) : बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 484 अंक निफ्टी 127 अंक बैंकनिफ्टी 566 ऊपर बंद l
शेयर मार्केट मजबूती के साथ बंद, Kotak Bank, TCS, Infosys,ICICI Bank, Zee Entertainment में तेजीl
Titan, HUL, Shree Cement, Power Grid Corp, NTPC आदि शेयरों में गिरावट l
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज 484 अंक चढ़कर 31,863 पर बंद हुआ है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 127 अंक चढ़कर 9314 पर बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी 566 अंक चढ़कर 20,267 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 161 अंक चढ़कर 12,96 पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 24 शेयरों में खरीदारी दिखी। बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयरों में खरीदारी रही।
आज के कारोबार में मिडकैप शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन रहा। IT,मेटल और फाइनेंस शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही।
COVID-19 की वजह से SEBI से सिक्योरिटीज के बायबैक नियमों में ढील मिली है। बायबैक नियमों में ढील 31 दिसंबर तक मान्य होगी l
राहत पैकेज को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। कल प्रधानमंत्री वित्त मंत्री से दोपहर 12 बजे मुलाकात करेंगे।
इसमें आला अधिकारी भी शामिल होंगे। उधर केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशन धारियों के बढ़े हुये महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी है।
stock-market-close-up sensex-484-nifty-127-banknifty-566-point-uper-band
इससे पहले, आज सुबह,
देश के शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव जारी है l पर इस बीच बाजार में फिर तेजी लौट आई है l
इस समय सेंसेक्स 159 निफ्टी 59 अंक ऊपर और बैंकनिफ्टी 144 अंक ऊपर (9.40am) कारोबार कर रहे है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रुख रहा l वही एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी का माहौल है l
आज सुबह 9.30 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 93.86 अंक ऊपर यानि 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 31473.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40.20 अंक ऊपर यानी 0.44 फीसदी अंक की तेजी के साथ 9227.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l