Stock Market Live – ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार

सेंसेक्स 240 अंक निफ्टी 84 अंक बैंकनिफ्टी 263 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l (11.15am)

Stock Market Live News Updates Share Bazar Niche

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 240 अंक निफ्टी 84 अंक बैंकनिफ्टी 263 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार में खरीदारी का मूड कायम नजर आ रहा है। निफ्टी 22250 के करीब दिखाई दिया। बैंक निफ्टी में भी रौनक नजर आई।

हालांकि ऊपरी स्तरों से थोड़ा दबाव भी दिखा। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयर आज फिर outperform कर रहे हैं।

आज 16 मई को बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। बेंचमार्क इंडेक्सेस तेजी में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। निफ्टी 22,300 के पार खुला।

भारतीय रुपये की मजबूत शुरुआत हुई है। रुपया 3 पैसे मजबूत खुला है। रुपया 83.50/$ के मुकाबले 83.47/$ पर खुला है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (मई 2024)

दो दिनों की तेजी के बाद 15 मई को बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। इसी के साथ बाजार आज लाल निशान में बंद हुआ।

कल सबसे ज्यादा खरीदारी कंज्यूमर गुड्स और पावर शेयरों में रही। बाजार में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला है।

Stock Market Live News Updates Share Bazar Niche

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही है। मिडकैप इंडेक्स आज 450 अंक से ज्यादा चढ़ा है। मिडकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

निफ्टी मेटल इंडेक्स ने रिकॉर्ड हाई हिट किया। तेल-गैस और रियल्टी शेयरों में भी खरीदारी रही है।

सेंसेक्स 118 अंक गिरकर 72,987 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 17 अंक गिरकर 22,201 पर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी 172 अंक गिरकर 47,687 पर बंद हुआ है। मिडकैप 483 अंक चढ़कर 50708 पर बंद हुआ है। कल सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में बिकवाली रही।

निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 6 शेयरों में बिकवाली रही।

डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 83.50 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है।

Stock Market Live News Updates Share Bazar Niche

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button