breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट

Zomato-Dixon-Reliance शेयर प्राइस, जानें मार्केट का हाल-चाल

जानें शेयर बाजार की सभी लाइव जानकारी सहित बाजार पर आगे नजरिया

Reliance Zomato Dixon Share Price know the Stock-Market Situation 

मुंबई/नईं दिल्ली (समयधारा) : जानें शेयर बाजार की सभी Live जानकारी सहित Reliance-Zomato-Dixon शेयर की कीमतेंl 

आज शेयर बाजार में जोरदार गिरावट का रुख है l अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति पद की शपथ और उनके फैसलें का साफ़ असर भारतीय शेयर बाजार पर देखा जा सकता है l 

चलिए सबसे पहले जान लेते है टॉप ट्रेंडिंग शेयरों के हाल-चाल 

Trump की वापसी, बाइडन के फैसलें फुस्स, WHO से बाहर, जानें विस्तार से INDIA पर इसका प्रभाव

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries LTD Share Price ) 

Reliance के शेयर इस समय 1284 के आसपास चल रहे है l आज कल के 1305 के दाम से करीब यह 20 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है l

आज यह 1277 के निचले स्तर तक गया था वही इसने 1310.50 की ऊँचाई पर भी गया था l अमेरिकी बाजार सहित बाजार की गिरावट का भी असर इस शेयर पर देखा जा सकता है l

Reliance Zomato Dixon Share Price know the Stock-Market Situation  

  • ज़ोमेटो शेयर प्राइस (Zomato Share Price ) : 

जोमेटो के शेयर के दाम आज जोरदार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है l इनमे आज करीब-करीब 15 फीसदी की तेज गिरावट देखी गयी l

हुर्रे..! कर लो बैग पैक, 2025 में मिल रहे है कई बड़े छुट्टी वाले वीकेंड, देखें छुट्टियाँ की पूरी List

फिलहाल यह करीब 8/9 फीसदी की गिरावट के साथ 219.50 के आसपास कारोबार कर रहा है l 

आज यह 207.80 के निचले स्तर तक गया था वही इसमें 227 का उच्चतम स्तर यानी आज का हाई प्राइस देखा गया l कल के 239.75 के दाम से आज यह करीब 20 रुपये नीचे गिरकर फिलहाल कारोबार कर रहा है l 

  • डिक्सोन शेयर प्राइस (Dixon Share Price ) : 

डिक्सोन के शेयर में भी आज जोरदार गिरावट  देखी गईं यह शेयर इस समय 13 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है l इनमे आज  15120 के निचेल स्तर यानी करीब 18′ फीसदी की तेज गिरावट देखी गयीl 

2025 के शक्तिशाली लैपटॉप्स जानें सभी फीचर्स-स्पेसिफिकेशन्स

आज यह 15120 के निचले स्तर तक गया था वही इसमें 17351 का उच्चतम स्तर यानी आज का हाई प्राइस देखा गया l कल के 17559.45 के दाम से आज यह करीब 2260 रुपये नीचे गिरकर 15310 के स्तर पर फिलहाल कारोबार कर रहा है l 

बात करें बाजार की तो शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी पर निचले स्तरों से बाजार में जोरदार रिकवरी देखी गयी l 

निफ्टी निचले स्तरों से करीब 250 अंक वही सेंसेक्स में करीब 750 अंक की तेज रिकवरी देखी जा रही है l 

Reliance Zomato Dixon Share Price know the Stock-Market Situation 

US मार्केट में भारी बिकवाली ने शेयर बाजार में मचाया कोहराम

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button