शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 510 व निफ्टी 165 अंक नीचे बंद
मुंबई,17 मार्च : देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को भारी गिरावट रही।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 509.54 अंकों की गिरावट के साथ 33,176.00 पर और निफ्टी 165.00 अंकों की गिरावट के साथ 10,195.15 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 0.32 अंकों की तेजी के साथ 33,685.86 पर खुला और 509.54 अंकों या 1.51 फीसदी गिरावट के साथ 33,176.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,691.32 के ऊपरी और 33,119.92 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से चार शेयरों एम एंड एम (0.88 फीसदी) और विप्रो (0.85 फीसदी), यस बैंक (0.16 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.13 फीसदी) में तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -टाटा मोटर्स (3.67 फीसदी), एशियन पेंट्स (3.06 फीसदी), अडानी पोर्ट्स बैंक (2.89 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (2.67 फीसदी) और एनटीपीसी (2.65 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 15 अंकों की गिरावट के साथ 10,345.15 पर खुला और 165.00 अंकों या 1.59 फीसदी गिरावट के साथ 10,195.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,346.30 के ऊपरी और 10,180.25 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट देखी गई। मिडकैप 175.86 अंकों की गिरावट के साथ 16,219.13 पर और स्मॉलकैप 178.11 अंकों की गिरावट के साथ 17,576.44 पर बंद हुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- धातु (2.30 फीसदी), तेल और गैस (2.09 फीसदी), ऊर्जा (1.97 फीसदी), बिजली (1.69 फीसदी) और उद्योग (1.69 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 859 शेयरों में तेजी और 1,835 में गिरावट रही, जबकि 162 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
–आईएएनएस