शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 237 अंक नीचे

निफ्टी 62 अंक नीचे, बैंक निफ्टी 196 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l

Share

stock-market-trading-down sensex-237-point-down

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में गिरावट का रुख है l

इस समय सेंसेक्स 160 अंक नीचे, निफ्टी 42 अंक नीचे, बैंक निफ्टी 129 अंक नीचे गिरकर  कारोबार कर रहा है l 

बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ l वही एशियाई मार्केट में तेजी का रुख है l 

आज सुबह 9.20am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब करीब 200 अंक

यानि 0.59 फीसदी की कमजोरी  के साथ 31,495  के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 70 अंक यानि 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 9200 के आसपास कारोबार कर रहा है।

दिग्गज शेयरों के विपरीत मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। 

स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.19  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

stock-market-trading-down sensex-237-point-down

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।