breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केटहेल्थ
Trending
शेयर बाजार में जोरदार तेजी का रुख, सेंसेक्स 233 निफ्टी 74 अंक ऊपर
बैंक निफ्टी 6 अंक ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहा है, बैंक के शेयरों में दबाव
stock-market-trading-high sensex-233-nifty-74-point-up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख है l
सेंसेक्स 233 अंक निफ्टी 74 अंक बैंक निफ्टी 6 अंक ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहे है l
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 14 पैसे मजबूती के साथ 75.52 के स्तर पर खुला है। वहीं, कल रुपया 75.66 के स्तर पर बंद हुआ था।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.82 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में में भी खरीदारी नजर आ रही है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.11 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
stock-market-trading-high sensex-233-nifty-74-point-up
आज सुबह 9.20am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 260 अंक
यानि 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 35,100 के पार कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 90 अंक
यानि 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 10,370 के आसपास कारोबार कर रहा है।
बात करें कोरोना की तो
देश में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है l देश में कोरोना के मरीज हुए 5 लाख के करीब l
राजधानी दिल्ली में तो कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है l
दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीज की संख्या 74,000 के पार पहुँच गयी है l तो मुंबई में भी 70 हजार संक्रमित हो चुके है l
आज कोरोना के कुल 17,296 नए केस दर्ज किये गए l
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,90,401 हो गयी है l इसमें से एक्टिव केस 1,89,463 हैl
stock-market-trading-high sensex-233-nifty-74-point-up
पिछले 24 घंटे में 407 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,301 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 13,012 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 2,71,697 मरीज ठीक हो चुके हैl
पिछले 15 जून से COVID-19 के नए मरीजों की बेतहाशा वृद्धि हुई है l