![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
stock-market-trading-high sensex-nifty-banknifty-up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव जारी है l पर इस बीच बाजार में फिर तेजी लौट आई है l
इस समय सेंसेक्स 159 निफ्टी 59 अंक ऊपर और बैंकनिफ्टी 144 अंक ऊपर (9.40am) कारोबार कर रहे है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रुख रहा l वही एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी का माहौल है l
आज सुबह 9.30 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 93.86 अंक ऊपर यानि 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 31473.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40.20 अंक ऊपर यानी 0.44 फीसदी अंक की तेजी के साथ 9227.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
आज के कारोबार में UPL, BRITANNIA, ONGC, RELIANCE, HDFC BANK,ZEE ENTERTAINMENT, ICICI BANK, AXIS BANK आदि शेयरों में तेजी का रुख है l
तो वही TITAN, M&M, MARUTI SUZUKI, NESTLE, SHREE CEMENT आदि शेयरों में गिरावट का रुख है l