शेयर बाजारों में तेजी, सेंसक्स 170 अंक ऊपर
बैंक निफ्टी 61 अंक नीचे वही निफ्टी 43 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार
stock market trading up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l
इस समय सेंसेक्स 170 अंक ऊपर वही निफ्टी 43 अंक चढ़कर कर रहा है कारोबार l
वही बैंक निफ्टी में 61 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है l बैंक सेक्टर में जबर्दस्त गिरावट का माहौल है l जिसके चलते निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसल गयी l
प्राइवेट बैंक, ऑटो और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी नजर आ रही है। RELIANCE, HDFC TWIN और ICICI भी बाजार में जोश भरने का काम कर रहे है l
बात करें बैश्विक बाजारों की तो अमरीकी बाजारों व एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख से भारतीय बाजारों में भी तेजी का रुख है l
आज सुबह 9.20 am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 500 अंक यानि 1.6 फीसदी की तेजी के साथ 32,220 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 150 अंक यानि 1.6 फीसदी की मजबूती के साथ 9,445 के आसपास कारोबार कर रहा है।
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 9 पैसे मजबूत होकर 75.62 के स्तर पर खुला है। रुपया कल डॉलर के मुकाबले 75.71 के स्तर पर बंद हुआ था।