breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट
Trending
शेयर बाजार में जबर्दस्त उतार-चढ़ाव,सेंसेक्स 46 निफ्टी 15 अंक नीचे की ओर(12.33pm)

मुंबई, 9 अप्रैल : – सेंसेक्स 46 निफ्टी 15 अंक नीचे की ओर (12.33pm) l
शेयर बाजारों ने शुरूआती बढ़त गवाई, मार्केट नीचे l
बाजार में जबरदस्त उतार चढ़ाव का दौर चल रहा है l
आज सुबह 10.00am के आसपास बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 105 अंक
यानि 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 38805 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 24 अंक
यानि 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 11630 के आसपास कारोबार कर रहा है।