breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट
Trending

शेयर बाजार में जबर्दस्त उतार-चढ़ाव,सेंसेक्स 46 निफ्टी 15 अंक नीचे की ओर(12.33pm)

मुंबई, 9 अप्रैल :  – सेंसेक्स  46 निफ्टी 15 अंक नीचे  की ओर (12.33pm) l 

शेयर बाजारों ने शुरूआती बढ़त गवाई, मार्केट नीचे l

बाजार में जबरदस्त उतार चढ़ाव का दौर चल रहा है l

आज सुबह 10.00am के आसपास बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 105 अंक

यानि 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 38805 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 24 अंक

यानि 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 11630 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button