sushant-singh-rajput-death-case drug rhea-chakraborty news-updates-in-hindi
मुंबई (समयधारा) : सुशांत सिंह की मौत की पहेली सुलझने की बजाय उलझती ही जा रही है l
रिया चक्रवर्ती से CBI पिछले 9 घंटे से पूछताछ जारी है l करीब-करीब दस सवाल लेकर उनसे पूछताछ जारी है l
DRDO गेस्ट हाउस में उनसे पूछताछ जारी है l गौरतलब है कि रिया चक्रबर्ती से तीन अलग-अलग एजेंसीज पूछताछ करेगी l
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं।
ED ने इस मामले में ड्रग एंगल का खुलासा करते हुए सबको चौंका दिया।
अब इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau-NCB) ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को ड्रग देने का आरोप लगा है।
ऐसे में रिया ने CNN-News18 को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि मैनें कभी ड्रग्स का इस्तेमाल (सेवन) नहीं किया।
मैं अपना ब्लड टेस्ट (blood test) कराने के लिए तैयार हूं। हालांकि सुशांत marijuana (गांजा) पीते थे।
sushant-singh-rajput-death-case drug rhea-chakraborty news-updates-in-hindi
यहां तक कि मेरी मुलाकात होने के पहले से वो पीते थे। मैंने काफी कोशिश किया कि वो कम पिये।
मैंने हर तरह से कंट्रोल करने की कोशिश की। सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी (Shruti Modi) के साथ एक चैट है,
जिसमें हम marijuana सेवन को कम करने की बात कर रहे हैं।
रिया ने आगे कहा कि मैने उन्हें कभी दवाइयां नहीं दी, उसका कभी इलाज नहीं किया।
जिन पांच डॉक्टरों ने उनका इलाज किया है, उन्हें क्यों नहीं बुलाया जा रहा है।
एक गर्लफ्रैंड होने के नाते इतना मेरा भी फर्ज बनता है कि मैं हमेशा उन्हें याद दिलाऊं कि वो अपनी दवाइयां लेना ना भूलें।
इसमें मेरा अपराध (criminal) क्या है? उन्होंने अपनी फिल्म केदारनाथ (Kedarnath) की शूटिंग से समय भी दवाइयां (medicines) लीं थी।
sushant-singh-rajput-death-case drug rhea-chakraborty news-updates-in-hindi
सुशांत एंटी-साइकोटिक (anti-psychotic) ड्रग पर था। मैं सुशांत के थेरपी सेशन (therapy session) का कभी हिस्सा नहीं थी।
रिया ने कहा कि सुशांत के परिवार वाले जो भी मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं। वो सभी बेबुनियाद हैं।
अब इस मामले को CBI, ED और NBC पर छोड़ देना चाहिए। उनके परिवार के लोग लगातार मेरे ऊपर फर्जी आरोप लगा रहे हैं।
अब उन्होंने मुझ पर ड्रग का आरोप भी लगा दिया है। कम से कम जब जांच एजेंसियों ने अपना काम शुरू कर दिया है,
तब उन्हें शांत रहना चाहिए। मेरे ऊपर वैसे भी दो आरोप लग चुके हैं और मैं मीडिया ट्रायल से गुजर रही हूं।
sushant-singh-rajput-death-case drug rhea-chakraborty news-updates-in-hindi