
tamilnadu launches one-nation-one-ration-card plan
तमिलनाडु (समयधारा) : देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है l
महाराष्ट्र-आंध्रप्रदेश-कर्नाटक सहित तमिलनाडु में इसका काफी गहरा असर हुआ है l
पर इस बीच तमिलनाडु के लिए एक खुशखबर आई है l
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना (One Nation One Ration Card Scheme) तमिलनाडु में लॉन्च की है।
इसके तहत लाभार्थियों को राज्य में कहीं भी और इस योजना से जुड़ चुके अन्य प्रदेशों में आवश्यक वस्तुएं जन वितरण दुकानों (PDS outlets) से मिलेंगी।
इस योजना की गुरुवार को शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (Chief Minister K Palaniswami) ने राज्य सचिवालय में तीन कार्ड धारकों को वस्तुएं दी।
यह योजना चेन्नई (Chennai), कांचीपुरम (Kancheepuram) और चेंगेलपेट (Chengelpet) तथा तिरूवल्लूर (Tiruvallur) सहित करीब 32 जिलों में प्रभावी तरीके से संचालित हो रही है।
tamilnadu launches one-nation-one-ration-card plan
एक आधिकारिक आदेश में कहा गया कि 16 अक्टूबर से यह छह अन्य जिलों में भी शुरू हो जाएगी।
One Nation One Ration Card योजना के लागू हो जाने से तमिलनाडु के कार्ड धारक, इस योजना से जुड़े अन्य राज्यों में रहने पर भी
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अनाज प्राप्त कर सकेंगे।
इसी तरह तमिलनाडु आने वाले लोग भी केंद्रीय निर्गत मूल्य पर वस्तुएं प्राप्त कर सकेंगे।
इस योजना के तहत बायोमेट्रिक प्रमाणन (Biometric authentication) की जरूरत होगी।
एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना सभी NFSA लाभार्थियों को सब्सिडी वाली दर पर खाद्यान्न की आपूर्ति की सुविधा प्रदान करता है।
केंद्र के मुताबिक यह आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान सहित 22 राज्यों में संचालित है।
वहीं, समूचे राष्ट्र के मार्च 2021 तक इस योजना के तहत जुड़ जाने की उम्मीद है।