breaking_newsHome sliderटेक न्यूजटेक्नोलॉजी

Panasonic पी100 (2GB), एलुगा I9, और रे 700 स्मार्टफोन अब रिटेल स्टोर में उपलब्ध

नई दिल्ली, 6 मार्च : पैनसोनिक इंडिया ने अब तक के अपने ऑनलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन को देश के प्रमुख खुदरा दुकानों में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है, जिसमें हाल ही लांच किया गया पी-100 (2जीबी संस्करण) भी शामिल है। एलुगा आई9, रे 500 और रे 700 डिवाइसें अब तक केवल फ्लिपकार्ट पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध थीं, अब इन्हें ऑफलाइन बाजार से भी खरीदा जा सकेगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एलुगा आई 9 की कीमत 7,799 रुपये, एलुगा रे 700 की 10,499 रुपये और पी100 (2जीबी संस्करण) की कीमत 6,299 रुपये रखी गई है। 

दिसंबर में कंपनी ने ड्यूल कैमरा डिवाइस एलुगा रे 500 को खुदरा दुकानों में 8,999 रुपये में लांच किया था। 

कंपनी के मोबिलिटी खंड के व्यापार प्रमुख पंकज राणा ने एक बयान में कहा, “ग्राहकों से मिली भारी प्रतिक्रिया के बाद हमने अपना पहला ड्यूअल कैमरा पोन एलुगा रे 500 को प्रमुख खुदरा दुकानों के माध्यम से भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है।”

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button