आधार-लिंक की डेडलाइन आगे बढ़ने की उम्मीद

नई दिल्ली, 7 मार्च : आज आधार कार्ड को बैंक से लिंक करने की आखरी तारीख 31 मार्च 2018 तक बढ़ने की उम्मीद है l कयास लगाये जा रहे है की कोर्ट आज आखरी तारीख को 3 महीने से 6 महीने तक बढ़ा सकता है l इससे पहले 24 फरवरी को दिए गए अपने फैसले में डेडलाइन बढाने से साफ़ इनकार कर दिया था l  

इससे पहले, 

किसी भी हाल में 31 मार्च तक आधार कार्ड को बैंक से कराना होगा लिंक l क्योंकि,  सुप्रीम कोर्ट ने डेडलाइन बढ़ाने की याचिका को  खारीज कर दिया है l  इसका मतलब यह है कि अगर अब तक आपने अपने मोबाइल नंबर और बैंक खातों को आधार से लिंक नहीं कराया है तो अब करा लें। सुप्रीम कोर्ट ने डेडलाइन बढ़ाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक करना जरुरी है l एक याचिका जो इसके आखरी तारीख को बढ़ाने की थी, सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को ख़ारिज कर दिया है l 

आधार से मोबाइल या अपने बैंक अकाउंट को लिंक करने की आखिरी तारिख 31 मार्च है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि आधार एक्ट 2016 की वैधता को चुनौती देने वाले संबंधित पक्षों की चिंताओं का ध्यान रखा जाएगा। अगर आपने अपने बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर को आधार से अबतक लिंक नहीं कराया है तो अब आपके पास सिर्फ 31 मार्च तक का ही वक्त है।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुआई वाली पांच जजों की बेंच ने गुरुवार को आधार पर चल रही सुनवाई में ये फैसला किया। हालांकि दीपक मिश्रा की बेंच ने इस बात पर भी जोर दिया कि आधार एक्ट 2016 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं कि सुनवाई पूरी करते वक्त सभी मुद्दों और पक्षों की बातों का ध्यान रखा जाएगा।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button